स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभाग से पीएच. डी. की डिग्री प्राप्त किए हुए कुल छह अभ्यर्थियों ने मारी बाजी,बनी सहायक प्राध्यापक:प्रो डॉ एम आई रहमान

बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग पटना द्वारा चयनित अभ्यर्थियों की सूची में है इनका नाम

मनोविज्ञान विषय में सहायक प्राध्यापक के पद पर स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभाग के पीएच. डी. धारक छः छात्र छात्राओं की हुई चयन पर स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो डॉ एम आई रहमान ने चयनित अभ्यर्थियों को दी मुबारकबाद और कहा इनके चयन से स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभाग को राज्य में ख्याति प्राप्त हुई है एवम् भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के मान सम्मान में चार चांद लगा है।

मधेपुरा ।

बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग पटना द्वारा चयनित अभ्यर्थियों की सूची मनोविज्ञान विषय में सहायक प्राध्यापक के पद पर नियुक्ति हेतु जारी की गई। इस सूची में भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभाग से पीएच. डी. की डिग्री प्राप्त किए हुए कुल छ: अभियार्थियों ने सफलता प्राप्त की है। विभागाध्क्ष प्रो डॉ एम आई रहमान ने बताया कि कि यह हम सभी के लिए गर्व की बात है कि हमारे विद्यार्थियों ने आयोग द्वारा सहायक प्राध्यापक पद पर अपना स्थान प्राप्त करने में सफलता पाई है। इनके चयन से स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभाग को राज्य में ख्याति प्राप्त हुई है एवम् भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के मान सम्मान में चार चांद लगा है। उन्होंने बताया कि सहायक प्राध्यापक पद पर डॉ कुमारी रंजीता, डा श्याम सुन्दर, डॉ कुमारी सारिका, डा रश्मि दत्ता, डा कुमारी मनीषा और डॉ विनीता गुप्ता ने स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभाग बीएनएमयू से पी एच डी की उपाधि प्राप्त की और बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग पटना द्वारा सहायक प्राध्यापक के पद पर नियुक्ति हेतु चयनित किए गए। बताते चलें कि कुमारी रंजीता, श्याम सुन्दर और सारिका ने प्रो डॉ एम आई रहमान के मार्गदर्शन में अपने शोध कार्य को सम्पन्न किया था वहीं प्रो डॉ कैलाश प्रसाद यादव के पर्यवेक्षण में विनीता गुप्ता एवम् कुमारी मनीषा ने अपनी पीएच. डी. पूरी की थी। रश्मि दत्ता ने डॉ उर्मिला मिश्रा के गाइडेंस में अपनी पीएच. डी. पूरी की थी। प्रो रहमान ने बताया आज मुझे बेहद खुशी हो रही है कि सफल अभियार्थिओं ने विभाग का एवम् विश्वविद्यालय का मान सम्मान बढ़ाया है मैं उन सभी की मुबारकबाद देता हूं। मुझे गर्व हो रहा है कि मेरे नेतृत्व में विभाग सफलता की मंजिलों को तय कर रहा है। प्रो रहमान ने यह भी बताया कि कुमारी रंजीता और कुमारी मनीषा को आयोग ने पूर्णिया विश्वविद्यालय, श्याम सुन्दर और रश्मि दत्ता को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, सारिका कुमारी को बी आर ए बिहार विश्वविद्यालय एवम् विनीता गुप्ता को भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय आवंटित किया गया है। आशा है कि सभी अपने अपने कार्यों और कर्तव्यों को ईमानदारी से निभाएंगे।