समाज जागरण
शहडोल। 43वी राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता आयोजन जबलपुर के एमएलबी मैदान में रखा गया जिसमें 18 वर्ष के बालक एवं बालिकाओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता में 18 वर्ष बालक में शहडोल ने सतना को पहले मैच में 15-7 वही अपना दूसरा मैच बुरहानपुर को 17-6 व एक पारी से जीत लिया न शहडोल ने अपना क्वार्टर फाइनल मैच सीहोर से 3 मिनट शेष रहते मैच को जीता शहडोल का सारे मैच में बहुत शानदार प्रदर्शन रहा। गौरतलब है कि शहडोल ने पूरे मध्य प्रदेश के जिलों में इस वर्ष तृतीय स्थान प्राप्त कर अपने जिले का परचम फहराया जिले लिए यह बहुत ही बड़ी उपलब्धि है ।कोच इमरान खान ने बताया कि 18 वर्ष बालक वर्ग में जिले से नौरोजाबाद केंद्रीय विद्यालय स्कूल के व सेवेन ओसियन पब्लिक स्कूल अमलाई ग्रीन बेल्स पब्लिक स्कूल व विद्यासागर के बच्चे टीम में शामिल थे। सभी खिलाड़ी स्पोर्ट्स अकादमी बुढ़ार मे नियमित प्रैक्टिस करते है इस प्रतियोगिता मे मध्य प्रदेश खो -खो एमेच्योर के सचिव संजय यादव एवं मुख्य अतिथि माननीय अजय बिश्नोई पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर एवं विधायक जी उपस्थित रहे । वही इस वर्ष उत्तर प्रदेश अलीगढ़ में आयोजित जूनियर नेशनल में शहडोल से दो खिलाड़ियों का नेशनल के लिए चयन हुआ। जिला खो खो संघ, जिला शिक्षाअधिकारी वह जिला खेल संचालक रईस खान एवं खो-खो के विशिष्ट प्रभात शर्मा,रहीम खान, राकेश त्रिपाठी, दिव्यांशु सिंह राणा एवं रोहित सांगवान सर आदि ने इस उपलब्धि पर बधाई दी।