ब्यूरो चीफ़ सोनभद्र।
दैनिक समाज जागरण
पटवध/ सोनभद्र। विकासखंड चोपन क्षेत्र स्थित राजा बलदेव दास बिड़ला इंटर कालेज प्रांगण पटवध चोपन मे ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता का प्रायोजक नेहरू युवा केंद्र खेल मंत्रालय एवं भारत सरकार के तत्वाधान में संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता को आयोजन कराने में मुख्य भूमिका प्रद्युम्न कुमार बाबा द्वारा रहा, वही प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि दीपक दुबे पूर्व भाजपा मण्डल अध्यक्ष डाला ने कार्यक्रम का शुभारंभ फ़ीता काट कर उद्घाटन किए।
वही राजू नेता ने साइकिल स्लो प्रतियोगिता में हरी झंडी दिखाकर किये रवाना साइकिल स्लो प्रतियोगिता में अनिता प्रथम, शालिनी यादव द्वितीय एवं पायल यादव तृतीय स्थान पर रही। पुरुष संवर्ग वॉलीबॉल प्रतियोगिता में 5 टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें सलखन ने पटवध को हराकर फाइनल विजेता बनी। बैडमिंटन में रितिका पाल प्रथम व शालिनी यादव द्वितीय एवं अनिता तृतीय स्थान पर रही और कुश्ती 45-55 भार वर्ग में अनिल ने प्रथम व कृष्णानन्द द्वितीय एवं शिवा मौर्य तृतीय स्थान पर रहे इस प्रकार महिला कबड्डी संवर्ग मे शिल्पी ने 11-27 से सलखन को हराकर विजेता हुई। विजेता खिलाड़ियों को विशिष्ट समापन अतिथि राजू नेता ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत ट्राफी व सिल्ड एवं मेडल देकर सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किये एवं उपस्थित सभी खिलाड़ीयों एवं दर्शको को ढेर सारी शुभकामनाए दिये और कॉमेंटेटर का कार्य अवधनारायण बघेल ने किये। बतौर विशिष्ठ अतिथि बिड़ला इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य आर०डी०सिंह समेत कालेज के समस्त स्टाफगण इत्यादि लोग मौजूद रहे।