पुलिस ने सट्टे की खाई बाडी करते 7 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

कब्जे से 30300 रूपये, 06 मोबाइल व 3 दोपहिया वाहन बरामद

फीरोजाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने जुआरियों/सटोरियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में थाना लाइनपार पुलिस को मुखिबर की सूचना पर 7 अभियुक्तों 1.दीपक उर्फ पिन्टा पुत्र नाथूराम, 2.दिलीप पुत्र बलवीर, 3.रामसुरेश पुत्र श्यामबाबू, 4.अन्नू पुत्र प्रेम सिह, 5.अनीश पुत्र इरसाद, 6.जहांगीर पुत्र हिमायूँ, 7.फतेह पुत्र श्रवन सिह को टावर वाली गली नगला विश्नू थाना क्षेत्र लाइनपार में बबली के किराए मकान से सट्टे की खाईबाडी करते हुए गिरफ्तार किया गया तलाशी के दौरान 30300 रूपये नगद, 04 पेन, 04 डायरी, 01 बन्डल पर्चा सट्टा, 01 कैलकुलेटर , 06 अदद मोबाइल, व 03 दोपहिया वाहन बरामद हुए हैं।अभियुक्तों के विरुद्ध थाना लाइनपार पर मु0अ0सं0-124/2024 धारा उ0प्र0 सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।

फिरोजाबाद से अनिल शर्मा की रिपोर्ट