ट्रेन में लूट की योजना बनाते हुए पुलिस ने किया दो को गिरफ्तार

दैनिक समाज जागरण

ब्यूरो शमीम अहमद सिद्दीकी

जनपद बिजनौर

नजीबाबाद प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद बिजनौर के नजीबाबाद मे राजकीय रेलवे पुलिस ने लूट की योजना बनाते हुए दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया एवं गिरफ्तार युवकों के पास से दो चाकू भी बरामद किए। गिरफ्तार युवक ट्रेनों में लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक रेलवे मुरादाबाद के आदेशानुसार व पुलिस उपाधीक्षक रेलवे सहारनपुर के कुशल निर्देशन में चोरी एवं लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत राजकीय रेलवे पुलिस को उस समय कामयाबी हासिल हुई जब थाना प्रभारी नीरज कुमार तोमर के कुशल निर्देशन में उप निरीक्षक रोहिताश कुमार एवं टीम के द्वारा रेलवे स्टेशन नजीबाबाद से दो चोरों को लूट की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया गया एवं उनके पास से दो नाजायज चाकू भी बरामद किए। गिरफ्तार किए गए युवकों में अतुल 30 वर्ष पुत्र दानवीर सिंह निवासी मालगोदाम रोड गाडीघाट थाना कोटद्वार जिला पौड़ी एवं मनोज 36 वर्ष पुत्र ऋषिपाल सिंह निवासी बी/6 आदर्श नगर थाना नजीबाबाद बिजनौर के बताए जा रहे हैं। दोनों युवक शातिर किस्म की प्रवृत्ति के अपराधी है जो ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों के साथ लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी नीरज कुमार तोमर, उपनिरीक्षक रोहिताश कुमार, कांस्टेबल सद्दाम हुसैन एवं पवन कुमार रहे। थाना प्रभारी नीरज कुमार तोमर ने बताया कि अभियुक्तो की गिरफ्तारी से निश्चित ही ट्रेनों में होने वाली आपराधिक घटनाओं में कमी आयेगी। राजकीय रेलवे पुलिस द्वारा उक्त युवकों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *