लोकसभा चुनावों के लिए पुलिस ने सुरक्षा संबंधी तैयारियां शुरू कर दी हैं. आगामी लोकसभा चुनावों का जिम्मा करीब 50 हजार सुरक्षा कर्मियों के कंधों पर होगा, जिसमें पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के साथ होमगार्ड के जवान भी शामिल रहेंगे. लिहाजा प्रदेश के हर जिले में इस समय पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के जवान फ्लैग मार्च कर रहे हैं.
पैरामिलिट्री फोर्स की करीब 20 कम्पनियां प्रदेश में पहुंची
लोकसभा चुनावों में किसी भी प्रकार की अड़चन न हो, इसके लिए पुलिस ने सुरक्षा संबंधी व्यवस्था की तैयारियां शुरू कर दी हैं. पुलिस मुख्यालय से इस समय करीब 115 कम्पनियां पैरामिलिट्री फोर्स के साथ 8 हजार अन्य राज्यों से होमगार्ड के जवानों की डिमांड की गई है, जिसमे पैरामिलिट्री फोर्स की करीब 20 कम्पनियां प्रदेश में पहुंची हैं. इसमें से पुलिस मुख्यालय ने हरिद्वार, नैनीताल, देहरादून के साथ उधमसिंह नगर में तीन-तीन कम्पनियां पैरामिलिट्री फोर्स भेजी हैं. साथ ही अन्य जिलों को एक-एक कम्पनियां पैरामिलिट्री फोर्स भेजी हैं.
पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स आपस में तालमेल बढ़ाकर फ्लैग मार्च कर रही
दरअसल, लोकसभा चुनावों के दौरान अराजक तत्वों द्वारा चुनाव को प्रभावित करने की संभावना के दृष्टिगत अवैध शराब/मादक पदार्थों की तस्करी व अवैध अस्लाहों की तस्करी पर प्रभावी रुप से अंकुश लगाने और शांतिपूर्ण रूप से लोकसभा चुनाव हो, इसके लिए पुलिस इन दिनों पैरामिलिट्री फोर्स के साथ फ्लैग मार्च कर रही है. इसमें सभी को बेखौफ वोटिंग के लिए प्रेरित भी कर रही है. प्रदेश के सभी जिलों में इन दिनों पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स आपस में तालमेल बढ़ाकर फ्लैग मार्च कर रही है