दैनिक समाज जागरण प्रतिनिधि संझौली रोहतास
रोहतास जिले के संझौली थाने की पुलिस ने रविवार की सुबह में गुप्त सूचना के आधर पर संझौली मुसहर टोला से छापेमारी कर 30 लीटर देशी महुआ शराब बरमाद करते हुए करीब एक हजार लीटर पॉस का भी विनिष्टीकरण किया है। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि अवैध तरीके से शराब की बिक्री कारोबारी द्वारा की जा रही है। जिसके आधार पर पुलिस ने संझौली मुसहर टोला से छापेमारी कर 30 लीटर देशी महुआ शराब बरामद किया तथा करीब एक हजार लीटर पॉस का विनष्टीकरण किया गया। वही पुलिस की भनक मिलते ही शराब कारोबारी मैके से भाग निकले। शराब कारोबारी के विरुद्ध संबंधित मामला दर्ज करते हुए अग्रतार कार्रवाई की जा रही है।