फारबिसगंज।
रेल प्रशासन ने बताया था कि बिहार राज्य पुल निर्माण निगम और रेलवे की 50-50% भागीदारी से आरोबी का निर्माण होगा। हालांकि, राज्य सरकार ने अपनी हिस्सेदारी देने से मना कर दिया, जिससे निर्माण प्रक्रिया अधर में लटक गई।
विधायक ने बताया कि पुल निर्माण निगम ने 94 करोड़ रुपए की लागत का डीपीआर रेलवे को मंजूरी के लिए भेजा था, लेकिन रेलवे ने लागत बढ़ाकर 126 करोड़ रुपए करने की आवश्यकता बताई है।
विधायक ने आश्वासन दिया कि विभागीय औपचारिकताएं पूरी होने के बाद निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होगा। इस वार्ता से शहर में जाम की समस्या से राहत मिलने की उम्मीद जगी है। संघर्ष समिति ने विधायक के प्रयासों के लिए आभार जताया।
शिष्ट मंडल में शामिल रहे ये सदस्य गण
- शाहजहां शाद (अध्यक्ष)
- रमेश सिंह (सचिव)
- बछराज राखेचा (वरिष्ठ सदस्य)
- विनोद सरावगी
- गुड्डू अली
- राहील खान
इन सदस्यों ने विधायक से आरोबी निर्माण को लेकर चर्चा की।