
*
*नेशनल पावर लिफ्टिंग में चमके जिले के खिलाड़ी*
*कानपुर में आयोजित हुई थी प्रतियोगिताएं*
*फोटो परिचय-* कोच पूनम तिवारी के साथ विजेता खिलाड़ी
समाज जागरण/ अखिलेश सिंह
हरदोई।23वीं नेशनल सब जूनियर पॉवर लिफ्टिंग एवं जूनियर बेंच प्रेस चैंपियनशिप 19 से 22 जून तक कानपुर के गौरव मेमोरियल इटरनेशनल स्कूल में आयोजित हुई। जिसमें उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए कोच पूनम तिवारी के नेतृत्व में जिले के खिलाड़ियों प्रतिभाग करते हुए शानदार प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण और दो रजत पदक हासिल कर जिले का गौरव बढ़ाया,
नेशनल चैम्पियन शिप में पुरुष वर्ग में 53 किलो भार वर्ग में मोहित पाल ने सब जूनियर में स्क्वाट-90 किलो ,बेंच प्रेस-55 किलो, डेड लिफ्ट-150किलो, टोटल-295किलो भार उठाकर रजत पदक प्राप्त किया। महिला वर्ग में 43किलो भार वर्ग में पलक सिंह ने सब जूनियर में स्क्वाट -55किलो, बेंच प्रेस-42.5किलो, डेड लिफ्ट -67.5किलो, टोटल-165किलो भार उठाकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। 52किलो में सनोवर ने जूनियर बेंच प्रेस में 30किलो उठाकर रजत पदक प्राप्त किया। सभी खिलाड़ी पूनम तिवारी के नेतृत्व में शंकर व्यामशाला में प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं। जीतकर वापस आए खिलाड़ियों का शंकर व्यामशाला में सभी ने स्वागत और अभिनंदन किया गया। कोच पूनम तिवारी ने कहा कि सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी डॉ. राजधर मिश्रा ने सभी विजेता खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई व शुभकामनाएं दीं।