प्रतापगढ़ से कानपुर जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस के लोको पायलट की रास्ते में अचानक मौत

*प्रतापगढ़ से कानपुर जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस के लोको पायलट की रास्ते में अचानक मौत होने से रेल विभाग में अफरातफरी मच गई।*

*समाज जागरण*
*मनोज यादव ब्यूरो अमेठी*



*अमेठी*
*प्रतापगढ़ जिले के चिलबिला के परशुराम पुर निवासी लोको पायलट गणेश प्रसाद शर्मा सुबह घर से तैयार होकर प्रतापगढ़ कानपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस गाड़ी प्रतापगढ़ से कानपुर के लिए लेकर चले। ट्रेन अभी कासिमपुर हॉल्ट स्टेशन के करीब पहुंचने वाली ही थी कि अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। ट्रेन को कासिमपुर में रोककर सहायक पायलट ने कंट्रोल को सूचना दी। ट्रेन के रुकने और पायलट की तबीयत बिगड़ जाने की सूचना मिलते ही रेल विभाग में हड़कंप मच गया।*
*सूचना पर इधर एंबुलेंस आ पहुंची और लोको पायलट को लेकर सीएचसी जायस पहुंची जहां इलाज के दौरान लोको पायलट गणेश प्रसाद की मौत हो गई। इस दौरान ट्रेन कासिमपुर हॉल्ट स्टेशन पर खड़ी रही। प्रतापगढ़ से दूसरा पायलट आने के बाद ट्रेन रवाना हुई। काफी देर तक ट्रेन के वहां खड़ी रहने से यात्रियों को काफी असुविधा भी हुई।*

*आपको बता दें कि लोको पायलट गणेश प्रसाद शर्मा एक सप्ताह बाद इसी 30 जून को रिटायर होने वाले थे। गणेश प्रसाद की मौत की सूचना उनके परिजनों को से दी गई। सूचना मिलते ही उनके परिजन वहां पहुंच चुके थे। सूचना पर जीआरपी प्रतापगढ़ पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।*