विश्व योग दिवस पर जनपद
में जगह जगह आयोजित हुआ योग कार्यक्रम



समाज जागरण
विश्वनाथ त्रिपाठी
प्रतापगढ़
विश्व योग दिवस पर जनपद मुख्यालय सहित जनपद के प्रत्येक सरकारी कार्यालयों,स्कूलों व ग्राम पंचायत स्तर पर विभिन्न। प्रकार के योगों का प्रदर्शन किया गया |
जनपद मुख्यालय पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में योग कार्यक्रम निर्धारित समय से शुरू हुआ जिसमें जिले के आला अफसर के साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी ,कर्मचारी व आम जनता हु शामिल रही |
योग दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि योग से केवल शरीर ही नहीं अपितु राष्ट्र भी स्वस्थ व बलशाली होता है | आज योग की आवश्यकता जीवन में बढ़ गयी है क्यों कि आदमी प्राचीन दिनचर्या से दूर होने के कारण ही नीरोग नहीं है | देश का अधिकांश नागरिक किसी न किसी शारीरिक पीड़ा से ग्रसित है |जब आदमी ही बीमार है तो राष्ट्र कैसे स्वस्थ रहेगा |इस लिए करें योग रहें नीरोग।
इंटर कालेज सुंदर गंज सहित अन्य विद्यालय भी ,ब्लाक व चिकित्सा के भी लोग गांवों में ग्राम पंचायत स्तर भी योग प्रदर्शन सामूहिक रूप से हुआ •