प्राथमिक विद्यालय रेउसा प्रथम विद्यालय में सर्व शिक्षा अभियान को दिखाया जा रहा ठेंगा |



दैनिक समाज जागरण गौतम सिंह चौहान
____________________________

जनपद सीतापुर के रेउसा कस्बा में प्राथमिक विद्यालय रेउसा प्रथम मे सर्व शिक्षा अभियान को दिखाया जा रहा है ठेंगा विद्यालय में शिक्षक स्टाफ समय से नहीं पहुंचने के कारण खुली शिक्षा की पोल, विद्यालय में लखनऊ से प्रतिदिन रेउसा अप डाउन करने के कारण समय से विद्यालय नहीं पहुंचती हैं जिससे बच्चों के भविष्य के साथ किया जा रहा है खिलवाड़ | कक्षा 1 से लेकर 5 तक के बच्चों के साथ किया जा रहा है खिलवाड़ नहीं मिल पा रही बच्चों को उचित शिक्षा, कारण यहां है प्राथमिक विद्यालय रेउसा प्रथम विद्यालय में 14 शिक्षक स्टाफ होने के बावजूद भी जो को नहीं मिल पा रही उचित शिक्षा | प्राप्त जानकारी के अनुसार चक स्टॉप लखनऊ से अप डाउन करती हैं जो कि विद्यालय 9:30 व 10:00 बजे प्रतिदिन पहुंचती है जिसके कारण बच्चों में शिक्षण कार्य नहीं उचित किया जा रहा है | सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्राथमिक विद्यालय रेउसा प्रथम में लखनऊ से आने वाली शिक्षिकाएं आरती यादव,बबीता यादव,सौम्यता यादव, पूजा चौधरी अनुपस्थित मिली ज्योति सिंह,मृदुला सिंह,और जूली रस्तोगी बी आर सी संबंध है लेकिन निरीक्षण के समय बीआरसी पर अनुपस्थित मिली | अभिभावकों से संपर्क किया गया तो पता चला कि लखनऊ से आने वाला समस्त स्टाफ 10:00 बजे के विद्यालय पहुंचता है | कारण बच्चों की शिक्षा पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है | लखनऊ से जो स्टॉप अप डाउन करता है अगर ऐसे ही देर से आएगा तो हम लोग विद्यालय से अपने बच्चों का नाम कटवा कर दूसरे विद्यालय में लिखा लेंगे | उक्त सूचना ज़ब जिला वेसिक शिक्षा अधिकारी सीतापुर को दी गई,तो उन्होंने बताया कि जांच कमेटी तैयार कर जांच करवाई जाएगी, और विद्यालय के स्टाफ अगर दोषी पाए गए तो उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही भी की जाएगी |