प्रेस क्लब ऑफ इंडो-नेपाल ने किया सांगठनिक शक्ति का विस्तार

देश ही नहीं विदेश में भी अब और मजबूत होगा क्लब : प्रवीण गोविन्द

  • क्लब से बड़ी संख्या में जुड़े हुए हैं नेपाली पत्रकार

पटना ।

प्रेस क्लब ऑफ इंडो-नेपाल ने किया सांगठनिक शक्ति का विस्तार किया है। बिहार के चर्चित और वरिष्ठ पत्रकार और क्लब के संस्थापक अध्यक्ष प्रवीण कुमार झा (चर्चित नाम प्रवीण गोविन्द) ने तत्काल प्रभाव से सुपौल जिले के हॉस्पिटल रोड, वीरपुर निवासी वरिष्ठ पत्रकार आशनारायण मिश्रा को प्रेस क्लब ऑफ इंडो-नेपाल के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष (भारत) की कमान सौंपी है। वहीं सुपौल निवासी इत्यानंद कौशल को राष्ट्रीय संगठन सचिव, युवा पत्रकार अमलेश झा को प्रदेश संगठन सचिव के पद पर मनोनीत किया गया है। मनोनयन पर बड़ी संख्या में पत्रकारों के साथ ही विभिन्न राजनीतिक दल के नेताओं ने क्लब के नव मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई दी है।

जमीन से जुड़े हुए पत्रकार हैं मिश्रा, कौशल और झा

इधर श्री गोविन्द ने कहा है कि श्री मिश्रा के साथ ही श्री कौशल और श्री अमलेश जमीन से जुड़े हुए पत्रकार हैं, उक्त मनोनयन से देश ही नहीं पड़ोसी देश नेपाल में भी क्लब और मजबूत होगा। बता दें कि नेपाल में प्रेस क्लब ऑफ इंडो-नेपाल से बड़ी संख्या में नेपाली पत्रकार जुड़े हुए हैं।

इनलोगों ने दी बधाई

प्रेस क्लब ऑफ इंडो-नेपाल के संस्थापक अध्यक्ष प्रवीण गोविन्द, अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बबली झा, राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश दुबे, अंतर्राष्ट्रीय प्रवक्ता सह हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष दिव्या झा, राष्ट्रीय महासचिव डॉ. रूद्र किंकर वर्मा, झारखंड प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप सिंह, बिहार के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सुनील कुमार, क्लब के सुपौल जिलाध्यक्ष इंद्रभूषण आदि ने श्री मिश्रा , श्री कौशल और श्री झा को बधाई दी है।

Leave a Reply