उमरिया जिले में प्रधानमंत्री की सड़कें हो रही गड्ढों में तब्दील,,सावधानी हटी दुर्घटना घटी हो रही विफल

गारंटी पीरियड में ही लग रहे चीथड़े, गड्ढो में तब्दील होने लगी पीएमजीएसवाई की सड़कें
समाज जागरण

उमरिया जिले में ग्रामीण विकास की आधारशिला कहीं जाने वाली प्रधानमंत्री ग्रमीण सड़क योजना के क्रियांवयन पर भी सवाल उठने लगे हैं। मामला है उमरिया जिले के जनपद पंचायत पाली के ग्राम आमगार से काँचोदर व घुनघुटी तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना जो कि गड्ढे के रूप में सड़क अपना रूप लेती जा रही है इस सड़क से 8 से 10 पंचायत के ग्रामीणों का
आना-जाना दुर्भर हो गया है आए दिन सड़क खराब होने से लोग दुर्घटना के शिकार होते जा रहे हैं बता दे की निर्माण के बाद ही सड़कों में गड्ढे होने के कारण उनकी गुणवत्ता पर सवाल उठाए जा रहे हैं। हालांकि इन सड़कों पर भार सहने की क्षमता महज आठ टन होती है लेकिन इससे अधिक वजन के वाहन निकलने से भी यह सड़कें जवाब दे रही हैं। वहीं इस बात को आधार रखकर निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदार भी काम में लापरवाही करते दिख रहे हैं। पीएमजीएसवाई का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों को मुख्य सड़क से जोडऩा है। बावजूद अधिकांश पीएमजीएसवाई की सड़कों की पांच साल के पहले ही दशा खराब हो रही है। इससे ग्रामीणों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि जब इस खराब सड़को को लेकर आवाज उठाई जाती हैं तो ठेकेदार द्वारा जहां से जहां से सड़कें उखडती हैं वहां-वहां डामर का लेपन कर दिया जाता हैं। बारिश के समय इसमें कई जगह गड्ढे हुए गिट्टियां उखड़ गई है, लेकिन उसे रिपेयर करके कमियों को छिपा दिया जाता हैं। हालांकि वही इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधिकारियों से गड्ढे वाली सड़क को लेकर जानना चाहा लेकिन वह संपर्क से दूर नजर आए कहीं ना कही ठेकेदारों को अधिकारियों का खुला संरक्षण प्राप्त होता दिख रहा है।