*प्रांतीय रक्षक दल का 76 वां स्थापना दिवस का आयोजन संपन्न।
समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी। राष्ट्र सर्वोपरि है उसकी सुरक्षा,संरक्षा में जुड़े जवानों का सम्मान के साथ उनकी आवश्यकता को प्राथमिकता दी जाएगी।
उक्त बातें प्रान्तीय रक्षक दल एवं युवा कल्याण विभाग वाराणसी के तत्वावधान में के0के0 इंटर कालेज हरहुआ में आयोजित जनपद स्तरीय 76वां पी0आर0डी0 स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि हंसराज विश्वकर्मा सदस्य विधान परिषद व जिलाध्यक्ष भाजपा ने सलामी परेड के पश्चात अपने सम्बोधन में व्यक्त की।पीआरडी जवानों के कार्यो की सराहना करते हुए शुभकामनाएं दी।
पी0आर0डी0 स्थापना दिवस समारोह में जनपद के 88 पीआरडी जवानों द्वारा 7×3 के फॉरमेशन 4 टोलियों में प्रतिभाग किया गया ,जिसमें 1 टोली महिला पी0आर0डी0 जवान सम्मिलित थी।
पी0आर0डी0 स्थापना दिवस के अन्तर्गत पी0आर0डी0 जवानों का टोलियों के बीच बॉलीबॉल, रस्सा–कस्सी प्रतियोगिता एवं रैतिक परेड का आयोजन किया गया।
स्थापना दिवस पर वॉलीबॉल प्रतियोगिता में आराजी लाइन, सेवापुरी, काशी विद्यापीठ बड़ागांव की टीम प्रथम चिरईगांव चोलापुर, हरहुआ, पिंडरा की टीम द्वितीय स्थान प्राप्त किया। रस्सा–कस्सी प्रतियोगिता में चिरईगांव चोलापुर हरहुआ पिंडरा की टीम प्रथम आराजी लाइन, सेवापुरी, काशी विद्यापीठ बड़ागांव की टीम द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
मार्च पास्ट में टोली नंबर 2 प्रथम, टोली नंबर 1 द्वितीय
टोली नंबर 4 तृतीय स्थान प्राप्त किया। टोली नंबर 3 प्रतिभागिता रहा, परेड एवं खेल प्रतियोगिता के विजेता
एवं उपविजेता टोलियों के पी0आर0डी0 जवानों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।
उक्त अवसर पर प्रधानाचार्य काशी कृषक इंटर कॉलेज डॉ0 अजय कुमार यादव, विवेक रंजन यादव, विवेक सिंह, विवेक सिंह, श्रीमती रीना यादव, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी बिरेंद्र प्रताप सिंह एवं हरिशंकर उपस्थित रहे।
नितीश कुमार राय, जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास अधिकारी वाराणसी द्वारा आभार व्यक्त किया गया।