समाज जागरण वाराणसी मंडल ब्यूरो
वाराणसी अनैतिक देह व्यापार करने के आरोप में फरार चल रहे25000 का इनामियां मनोज जायसवाल उर्फ लल्लू जायसवाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया. आरोपी को डीसीपी काशी भेलूपुर थाने पर मीडिया के सामने पेश कर घटना का खुलासा किया. आरोपी पैगंबरपुर पंचकोशी रोड सारनाथ का रहने वाला है. पूछताछ में बताया कि भदैनी इलाके के रहने वाले अनिल कुमार की पत्नी सरिता देवी के साथ मिलकर शहर के विभिन्न इलाकों में किराए पर कमरा लेकर लड़कियों को बुलाकर धंधा करता है.भेलूपुर पुलिस में बीते 30 में को महमूरगंज इलाके में तुलसीपुर डॉक्टर राजकुमार सिंह के मकान में किराए पर लेकर देह व्यापार का धंधा कर रहे थे.जिसमें प्रत्येक ग्राहक से4 से ₹5000 दिया जाता था.आधा पैसा लड़की को दिया जाता था. तथा आधा पैसा मनोज जायसवाल और सरिता आपस में बांट लेते थे.आरोपी घटना के समय से फरार था. गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर विजय कुमार शुक्ला एसओजी टीम प्रभारी मनीष मिश्रा सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.