लगातार 50 दिनों से बिना ट्रिप हो रहा उत्पादन,50 लाख से अधिक का फायदा

जिला जनसंपर्क कार्यालय उमरिया
खुशियों की दास्तां
संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र की जल विद्युत इकाई
लगातार 50 दिनों से बिना ट्रिप हो रहा उत्पादन,50 लाख से अधिक का फायदा
समाज जागरण
विजय तिवारी

उमरिया। जिले के बिरसिंहपुर पाली के मंगठार में स्थित संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र की जल विद्युत इकाई ने पिछले रिकार्ड तोड दिए हैं। जल विद्युत इकाई में लगातार 50 दिनों से उत्पादन बिजली का उत्पादन हो रहा है। अच्छी बारिश और पानी की आवक के कारण ताप विद्युत केंद्र की जल विद्युत इकाई बिजली का उत्पादन शुरू किया गया था। बारिश और पानी के आवक के कारण ताप विद्युत केंद्र के गेट खोल कर पानी भी छोडा गया। लेकिन प्रबंधन ने बारिश के पानी उपयोग कर जल विद्युत इकाई का भी संचालन किया।
दस साल में टूटा रिकार्ड,50 दिनो लगातार हो रहा उत्पादन
संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र में पिछले 10 सालों मे रिकार्ड टूटा है। जब अच्छी बारिश के बाद जोहिला डैम के गेट खोलकर पानी छोड़ा गया है। लगातार 50 दिनों से बीस मेगावाट की जल इकाई में उत्पादन हो रहा है। जल इकाई में 29 जुलाई से लगातार उत्पादन हो रहा है।
50 लाख से अधिक का फायदा
50 दिनों से लगातार उत्पादन का रिकॉर्ड बनाने के बाद 52 लाख 80 हजार रुपए का फायदा शासन को हुआ है। बीस मेगावाट की जल इकाई 1 दिन में चार लाख 80 हजार यूनिट बिजली का उत्पादन करती है।संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र के अधिकारी राम मूर्ति ने बताया कि अच्छी बारिश के बाद लगातार 50 दिनों से बिना ट्रिप हुए जल इकाई में बिजली का उत्पादन हो रहा है। 20 मेगावाट की इकाई है। इकाई के संचालन में निगरानी रखी जाती है।

Leave a Reply