पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर शिक्षक संघ का हड़ताल जारी

समाज जागरण/शिवशंकर पाण्डेय जिला ब्यूरो

बालाघाट। क्रमोन्नति और पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर आजाद अध्यापक संघ का प्रदेश स्तरीय हड़ताल का कटंगी मुख्यालय में 14 सितबंर से निरंतर जारी है घरना स्थल में कट़ंगी विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता इंजि प्रशांत भाऊ ने अघ्यापको से भेंट कर उनकी समस्याओं से रूबरू होते हुए उन्हें अपना सर्मथन दिया।हड़ताल को युवा नेता इंजि प्रशान्त भाऊ के अलावा वनोपज सहकारी संघ के जिलाध्यक्ष रामेश्वर बिसेन ,जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि अरविंद देशमुख, नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संजय चौकसे, जनपद सदस्य विवेक श्रीवास्तव कांग्रेस युवा नेता नीरज पालीवाल , सुरेन्द्र गजभिए, प्रशांत हुमनेकर पूर्व पार्षद आदि जनप्रतिनिधि नेताओं ने भी अपना सर्मथन दिया है।

युवा नेता इंजि प्रशान्त भाऊ ने कहा कि इस हड़ताल का आगाज शिक्षको द्वारा किया गया है जबकि इस हड़ताल को सभी कर्मचारियों अधिकारियों को समर्थन करना चाहिए , उन्होंने कहा कि हम सब आपके साथ है आपकी माँगो को लेकर हम आपके संघर्ष में कंधे से कंधे मिला कर सहयोग करेंगे,हड़ताल स्थल में जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि अरविंद देशमुख, वनोपज अध्यक्ष रामेश्वर बिसेन, जनपद सदस्य विवेक श्रीवास्तव ने विचार व्यक्त कर शासन को आड़े हाथों में लिया।

हड़ताल का असर स्कूल शिक्षा पर साफ नजर आ रहा है. विकासखंड के अंतर्गत कई प्राथमिक और माध्यमिक शालाओं में ताले लटक रहे हैं ,सरकार के कारिंदे जो इन्ही शिक्षक को और कई स्कूलों में एक ही शिक्षक पांच से लेकर आठ कक्षाओं को एक साथ संचालित कर रहे है. एक शाला एक परिसर में संचालित होने वाले प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों की जिम्मेदारी 1 मात्र शिक्षक या शिक्षिका संभाल रही है कई स्कूलों में बड़ी कक्षा के बच्चे छोटी कक्षाओं के बच्चों को पढ़ाते नजर आ रहे है कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि स्कूलों में शिक्षा बेपटरी हो गई है।
आजाद अध्यापक संघ ने साफ कर दिया है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती तब तक हड़ताल जारी रहेगा।