प्यूर एनर्जी सचदेवा इलेक्ट्रिक राइड उपभोक्ता के साथ कर रहा धोखाधड़ी

अभय कुमार मिश्रा, दैनिक समाज जागरण, संवाददाता झारखंड

सरायकेला खरसावां (झारखंड) 01 जून 2024:–टाटा कांड्रा रोड स्थित आशियाना चौक के नजदीक प्योर ईभी स्कूटर के डिस्ट्रीब्यूटर सचदेवा इलेक्ट्रिक राइट द्वारा ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी किया जा रहा है । गाड़ी में बैटरी का 5 साल की वारंटी दिया जा रहा है परंतु साल भर के अंदर में बैटरी खराब हो जा रहा है । सैकड़ो लोगों द्वारा इस संबंध में डिस्ट्रीब्यूटर के समक्ष का दर्ज किया गया है। इस संबंध मे पत्रकार प्रेम सिंह द्वारा आदित्यपुर थाना प्रभारी नितिन कुमार सिंह शिकायत किया गया। प्रेम सिंह द्वारा बताया गया की 30 नवंबर 2022 को सचदेवा इलेक्ट्रिकल राइट से एट्रेंस नियो ई भी स्कूटर सताशी हजार नौ सौ निनांबे (87999/-) एवं बैटरी वारंटी एक्सटेंशन के लिए ₹3000 अधिक भुगतान कर अपनी भागना एंड्रॉयड सागर के नाम पर गाड़ी खरीदे। इस दौरान श्री प्रेम को बताया गया की गाड़ी के बैटरी का वारंटी 5 साल या 40000 किलोमीटर जो पहले होगा का लाभ मिलेगा। परंतु तीन माह के उपरांत ही गाड़ी के बैटरी में प्रॉब्लम आने लगा इस दौरान सर्विस सेंटर में संपर्क करने पर बताया कि इसका किट बदलना होगा इसके लिए लगभग 1400 रुपया लगेगा उक्त राशि का भुगतान कर उन्होंने गाड़ी का सर्विसिंग कराया। 6 माह मे गाड़ी लॉक खराब हो गया जिसको भी लगभग 1400 रुपए भुगतान कर लॉक बदली करवा। वर्तमान में गाड़ी का बैटरी पूर्णता बैठ जाने के कारण दिनांक 10 अप्रैल 24 को बैटरी बदली करने हेतु गाड़ी को सर्विसिंग सेंटर में भेजा गया। वर्तमान में बैटरी के अभाव में गाड़ी सर्विस सेंटर में ही पड़ा है। शोरूम के मालिक नवीन सचदेवा से संपर्क करने पर उन्होंने बताया है कि वर्तमान में आपको वारंटी नहीं मिलेगा। दूसरा बैटरी खरीद कर लगवा लीजिए। बैटरी का दाम ₹80000 हैं। इस तरह के सैकड़ो ग्राहक लगभग 6 माह से बैटरी रिप्लेसमेंट का इंतजार कर रहे हैं परंतु सबको नई बैटरी पैसे का भुगतान कर खरीदने को बोला जा रहा है। अन्यथा कहां जा रहा है कि जो करना कर लो जहां जाना है जाओ।