शासकीय योजनाओ मे गुणवत्ता और समयबद्धता का ध्यान जरूरी

समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर वाराणसी।
स्थानीय विकास खंड कार्यालय में बीडीओ हरहुआ राजेश बहादुर सिंह की अध्यक्षता मे सभी सचिवो, तकनीकी सहायको और रोजगार सेवकों की बैठक संपन्न हुई जिसमे मनरेगा,आवास,अमृतसरोवर और ओपेन जिम की प्रगति की समीक्षा की गई।

बीडीओ हरहुआ ने मनरेगा,पीएम आवास प्रगति और अमृतसरोवर मे लक्ष्यानुरूप प्रगति न होने की स्थिति पर नाराजगी जताई और शिथिलता बरतने वाले सचिवो को जमकर फटकार लगाई।

बीडीओ ने संबंधित सचिवो से अपूर्ण कार्यो को एक सप्ताह मे पूर्ण करने के लिए आगाह किया।

बीडीओ ने गोवंश आश्रय केन्द्रो के बेहतर रखरखाव और गर्मी की स्थिति को देखते हुए छाया तथा पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए ।
समीक्षा मे ज्वाइंटबीडीओ बद्री प्रसाद वर्मा, एडीओ सहकारिता अवधेश सिंह, एडीओ आईएसबी सुनील पांडेय, एडीओ सांख्यिकी शैलेन्द्र सिंह, मुकेश विश्वकर्मा,संजय गुप्ता,सीमा यादव ,चंचल रेड्डी,चंदा सिंह,अभिलाष,विनोद यादव,बीना सोनकर,आनंद गोड़ उपस्थित रहे।