रघुनाथगँज के हनुमान मंदिर को किया क्षतिग्रस्त दो पक्षों के बीच तनाव : स्थिति नियंत्रण मे—थानाध्यक्ष

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)

नबीनगर (बिहार) 29 सितंबर 2023 औरंगाबाद जिले के नवीनगर थाना क्षेत्र के रघुनाथगंज गांव मे स्थित हनुमान मंदिर को असामाजिक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त कर मंदिर में तोड़फोड़ की गई है तथा मंदिर के समीप मे लगे झंडे को हटा दिया है जिसको लेकर दो पक्षों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया है। इस घटना के विरोध में स्थानीय ग्रामीणों ने नबीनगर टंडवा मुख्य पथ को जाम कर विरोध प्रदर्शन कर दोषियों को जल्द गिरफ्तारी की मांग की। तनाव को देखते हुए घटनास्थल पर सर्किल इंस्पेक्टर बिजेंद्र कुमार, नवीनगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार पान्डेय,एस आई मदन उपाध्याय दल बल के साथ पहुंचे और लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया। पुलिस अधिकारीयो द्वारा कार्रवाई का भरोसा के बाद ग्रामीण शांत हुए और जाम को हटा लिया। एक पक्ष के लोगों का आरोप है कि रात 11 बजे तक मंदिर में कोई तोड़फोड़ नहीं हुई थी।

जबकि दूसरे पक्ष के लोगों ने इससे साफ इनकार किया है। इसी बात को लेकर तनाव बढ़ गया। विरोध में गुस्साये ग्रामीण नवीनगर थाना पहुँच कर लिखित आवेदन देकर आरोपितो को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। वही प्रत्य्क्षदर्शियो के अनुसार गुरुवार रात्रि मे गांव के समीप लगे झंडे को कुछ लोगों के द्वारा खोलकर फेकते देखा गया। सुबह मे हनुमान मन्दिर का गुम्बद टूटा देख ग्रामीण भडक उठे।


मामले मे नवीनगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार पान्डेय ने बताया की एस संबंध मे ग्रामीणो ने आवेदन दिया है। जिसमें मुस्ताक अंसारी ,मुबारक अंसारी ,साबिर आलम ,शरीफ अंसारी ,मंसूर अंसारी ,साफजिन अंसारी ,परवेज अंसारी बबलू अंसारी,अरमान अंसारी ,राजू अंसारी ,बंटी अंसारी ,कैफ अंसारी ,आदिल अंसारी ,सदाब अंसारी ,हैदर अंसारी , डब्लू अंसारी,को अभियुक्त बनाया गया है। मामले में जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जा रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण मे है और पुलिस घटना स्थल पर कैंप कर रही है।