अवैध रूप से बनी तीन दुकानों पर रेलवे ने बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण को किया ध्वस्त

दैनिक समाज जागरण

जिला प्रभारी

शमीम सिद्दीकी

जनपद बिजनौर

नगीना। भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष जितेंद्र राठी की शिकायत पर 6 माह पूर्व रेलवे आराजी पर अवैध रूप से निर्माणधीन तीन दुकानों पर जिलाधिकारी के आदेश पर रेलवे ने बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिया गया है।
भाजपा युवा नेता जितेंद्र राठी ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर रेलवे स्टेशन के सामने आजाद कॉलोनी में खाली पड़ी भूमि पर अवैध तीन दुकानों का निर्माण कराए जाने की शिकायत की थी। जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल ने शिकायत की जांच एसडीएम नगीना से कराई थी और जिलाधिकारी द्वारा 7 सितम्बर को प्रश्नगत आरजी खसरा नंबर 316 रकवा 0.139 हैकटेयर चतुर भोजपुरी नगीना क्षेत्र आजाद कॉलोनी जो प्रसंगत खतौनी नॉन जैड ,ऐ, महाल चुंगी में रेलवे स्टेशन आबादी के रूप में अभिलेख में है उपरोक्त आरजी में शमशाद अहमद पुत्र वकील अहमद निवासी मोहल्ला आजाद कॉलोनी द्वारा तीन दुकान क्षेत्रफल लगभग 40 वर्ग मीटर का निर्माण किया गया है। निर्माण करता द्वारा संहिता बेगम पत्नी वकील अहमद निवासी आजाद कॉलोनी का बताया और रजिस्टर बनामा दिनांक 14 अगस्त 2015 को किया गया है। परंतु इनमें कोई खसरा खतौनी अंकित नहीं है उपरोक्त आरजी रेलवे स्टेशन आबादी में अंकित है वह रेलवे की संपत्ति होने के कारण रेलवे परिसर के क्षेत्र में आती है उप जिलाधिकारी रिपोर्ट आख्या के आधार पर जिलाधिकारी के निर्देश पर ए डी ई एम दिनेश कुमार रेलवे, आईडब्ल्यू पंकज कुमार रेलवे, रेलवे स्टेशन अधीक्षक हरीश कुमार गुरुवार के पूर्वाह्न 11 बजे आरपीएफ जीआरपी और थाना पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और बुलडोजर चलवा कर तीनों दुकानों को ध्वस्त कर दिया दुकानों पर चल रहा बाबा का बुलडोजर को देख आसपास के तमाम लोग जमा हो गए लेकिन निर्माणकर्ता मौके पर नहीं पहुंचे। अन्य परिवार के लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि दुकान मालिक शमशाद अहमद मुंबई में रह रहे हैं इसलिए वह नहीं पहुंच सके उधर एडीईएम दिनेश कुमार ने पत्रकारों को बताया कि रेलवे संपत्ति पर जो अवैध कब्जा किया गया है उन सबको कब्जा मुक्त कराया जाएगा रेलवे विभाग कि कार्रवाई को देखकर अन्य कब्जे धारियों में भी हड़कंप मच गया है।

Leave a Reply