*राज मैरिज गार्डन मोतीपुरा चौकी में 11 जून को होगा संत रामपाल जी महाराज का विशाल सत्संग*



कमल सिंह लोधा
दैनिक समाज जागरण

छबड़ा – संत रामपाल जी महाराज के अनुयायियों द्वारा छबड़ा तहसील के मोतीपुरा चौकी राज मैरिज गार्डन में विशाल सत्संग समागम का आयोजन किया जायेगा | यह कार्यक्रम एलईडी टीवी के माध्यम से सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया जाएगा | बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामों से श्रद्धालु संत जी के प्रवचन सुनने के लिए पहुंचेंगे | इस विशाल सत्संग में कबीर साहिब जी की महिमा के बारे में बताया जाएगा | जिला संयोजक राजेंद्र दास ने बताया है कि रविवार को एलईडी टीवी के द्वारा सत्संग करने का उद्देश्य है कि समाज में फैल रही कुरीतियों को दूर करना है आज आप समाज में देख सकते हैं बच्चे, युवा, बुजुर्ग और महिलाएं नशा करती है जब यह नशा छोड़ने की कोशिश करते है तो लाख कोशिशों के बाद में भी नशा नहीं छोड़ पाते है हमारे गुरुजी बताते हैं नशा पाप का जड है जो व्यक्ति संत रामपाल जी महाराज से नाम दीक्षा ले लेता है और उनके ज्ञान को अमल करने से कैसा भी नशा हो बड़ी आसानी से छूट जाता है | आप सभी धर्मप्रेमी इस विशाल सत्संग में जरूर पधारें |

आपको बता दें संत रामपाल जी महाराज के अनुयाई हर रविवार को बारां जिला ही नहीं बल्कि पूरे भारतवर्ष में सत्संग का आयोजन एलईडी टीवी के माध्यम से करते हैं और समाज में फैल रही कुरीतियों को दूर रहने का संदेश दिया जाता है |