राजमिस्त्री की संदेहास्पद परिस्थिति में मौत, जाँच में जुटी पुलिस



समाज जागरण/शिवशंकर पाण्डेय ब्यूरो चीफ

बालाघाट।(22 जुलाई )राजमिस्त्री का कार्य करने वाले की संदेहास्पद तरीके से हुई मौत से परिवार सकते में है। जानकारी अनुसार भटेरा पंचायत के जवाईटोला निवासी रमेश पिता हीरालाल मोहारे (43) का शव नगरपालिका की ओर से फिल्टर प्लांट के पास बनाए जा रहे आवास क्षेत्र के करीब दोपहर लगभग एक से दो बजे के बीच देखा गया। जिसका शरीर अकड़ गया था।

बताया जाता है कि रमेश मोहारे, राजमिस्त्री का काम करता है, जो नगरपालिका की ओर से फिल्टर प्लांट के पास बनाए जा रहे आवास में काम करने आता था। 21 जुलाई की सुबह वह लगभग 6 बजे घर से काम पर जाने की बात कहकर निकला था। जिसके बाद परिजनों को उसके मौत की सूचना मिली।


हालांकि मृतक रमेश की मौत कब और कैसे हुई, यह अभी स्पष्ट नहीं है। इससे उसकी मौत संदेहास्पद बनी हुई है। रमेश के पत्नी, परिवार और बेटी एवं बेटा है। घटना की जानकारी मिलने के बाद कोतवाली पुलिस घटनास्थल पहुंची और मृतक रमेश का शव बरामद कर पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पीएम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया।