भाजपा का सच्चा सिपाही था राजीव, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा- सांसद प्रदीप सिंह

दिवंगत भाजपा नेता के परिजनों से मिले सांसद, न्याय का दिया भरोसा

राष्ट्रीय परशुराम परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित अजय झा ने जताया गहरी संवेदना

मैथिल टोला जहानपुर से लौटकर डा. रूद्र किंकर।

बीते सप्ताह अररिया नगर स्थित शिवपुरी वार्ड संख्या 9 में भाजपा नेता राजीव कुमार झा उर्फ पप्पू झा की हुई संदेहास्पद मौत की गुत्थी अबतक सुलझ नहीं पाई है। घटना के पांचवे दिन दिल्ली से लौटे अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने दिवंगत नेता के पैतृक गांव जहानपुर जाकर परिजनों से मिलकर शोक- संवेदना व्यक्त किया, सांसद ने कहा कि राजीव कुमार झा उर्फ पप्पू झा भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता थे, ये उनकी बहादुरी का ही परिचय था कि जोकीहाट मुस्लिम बहुसंख्यक इलाके में भी भाजपा का झंडा गर्व से लेकर घूमते थे। सांसद ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि पप्पू झा जैसा समर्पित कार्यकर्ता का चला जाना जिला भाजपा परिवार के साथ हमारे लिए भी दुखद है, जिसकी कमी कोई पूरी नहीं कर सकता, सांसद ने परिजनों से बात करते हुए कहा की जिला प्रशासन जल्द से जल्द इस संदेहास्पद मौत की गुत्थी सुलझा कर दोषियों पर कार्रवाई करें। इस दौरान सांसद के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य नारायण झा, राष्ट्रीय परशुराम परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित अजय झा, मुखिया शाद अहमद बब्लू , भाजयुमो जिला अध्यक्ष आकाश राज, जुबैर आलम, अविनाश सिंह के साथ अन्य समर्थक मौजूद रहे।