समाज जागरण ब्यूरो विवेक देशमुख
मस्तूरी। विधानसभा मस्तुरी में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार व जिला ग्रामीण कांग्रेस के आदेशानुसार और ब्लाक कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर बूथ चलो अभियान के तहत ओखर जोन के धंनगवा ठाकुरदेवा व खपरी बूथ मे राजमहन्त राजेश्वर भार्गव सभापति जिला पंचायत बिलासपुर ने जोन सेक्टर व बूथ प्रभारी का बैठक लिया जिसमें सभी बूथ कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सहित सभी बूथ के सदस्यों की उपस्थिति में हर एक घर जाकर कांग्रेस पार्टी के विचारधारा छत्तीसगढ़ीहा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जनकल्याण कारी योजना जैसे किसान की कर्जा माफ 2500रुपये प्रति क्विंटल धान खरीदना बिजली बिल हाफ बेरोजगारी भत्ता देना सभी विभागों में भर्ती करना आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल खोलना 2023मे प्रति एकड़ 20क्विंटल धान खरीदी करने के घोषणा गोबर गौ मूत्र खरीदी करना महिला समूह को आत्म निर्भर बनाने के लिए स्वरोजगार योजना चलना और जनता के हित में कांग्रेस सरकार ने जो काम किया है उससे हर घर जाकर बताना आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के सरकार बनाने की अपील किया बैठक में शामिल ओखार जोनअध्यक्ष केशव साहू सेक्टर प्रभारी उमाकांत पाटले बूथ प्रभारी बादल खुटे धनगवा बूथ अध्यक्ष जितेन्द्र टंडन ठाकुरदेवा बूथ अध्यक्ष दरसथ गेंदले धरमदास मानिकपुरी सेक्टर प्रभारी ठाकुरदेवा व खपरी प्रभारी अनूप पटेल बूथ प्रभारी गोविंद यादव खपरी बूथ अध्यक्ष कृष्णा कुमार कुर्रे बूथ प्रभारी इंद्रजीत पटले सुभाष टंडन ग्रामपंचायत ठकुरदेवा सरपंच प्रतिनिधि बसंत बंसल पुनीत कुर्रे उपसरपंच धनगवा मोती कुर्रे मनबोध यादव उपसरपंच खपरी नारायण पटेल चरण मरावी लहुर पटेल धिरीज पटेल उसे राम सहित समस्त बूथ के अध्यक्ष उपाध्यक्ष कार्यकारिणी सदस्य सचिव मीडिया प्रभारी सभी उपस्थित रहे।