रतन सिंह मेमोरियल क्रिकेट फाइनल मुकाबले में राजू इलेवन ने ओझापुर को हराया ,

-रोमांचक मुकाबला देख रुकी दर्शकों की सांसे

विकास पाण्डेय विक्कू बने मैन ऑफ़ द सीरीज रंगीन एलईडी टीवी मिला इनाम, माताशंकर ओझा को मैन ऑफ़ द मैच ईनाम साइकिल

भदोही। डीघ के खेल मैदान में रतन सिंह मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में राजू इलेवन और ओझापुर के बीच खेला गया। टॉस जीतकर राजू इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करने हुए निर्धारित 100 गेंदों के खेल में 129 रन बनाकर 14 ओवर में आल आउट हो गई। ओझापुर को ओर से कप्तान माता शंकर ओझा ने गेंदबाजी करते हुए 5 बेहतरीन विकेट झटके।जवाबी बल्लेबाजी करने उतरी ओझापुर की टीम की शुरुआत काफी खराब रही 5 ओवरों तक 22 रन बनाकर 5 विकेट गिर गए थे राजू इलेवन के कप्तान विकास विक्कू पाण्डेय ने चतुराई और बेहतरीन सूझ बूझ के साथ लगातार मैच को अपने ओर बनाए रखा। नतीजतन ओझापुर 8 रन से यह मैच हार गई।
रतन सिंह मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजक अशोक सिंह रोशन सिंह कृष्ण पट्टर मिश्रा अवधेश मिश्रा मनोज दूबे सोनू उपाध्याय ने लगातार मैच के हर व्यवस्था के साथ मैदान में मौजूद 15 हजार से अधिक लोगों को भी नियंत्रित करने का काम किया। कमेन्ट्री का जिम्मा राहुल आर्मी बृजेश विनोद जुगेश मुकेश रजनीश ने किया।

रतन सिंह मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के डीघ गांव में आयोजित प्रतियोगिता का समापन राजू इलेवन की शानदार जीत के साथ हुआ विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 31000 रुपए नगद और उपविजेता को 21000 रुपए नगद दिया गया अंपायरिंग अवधेश मिश्रा मल्लू दुबे । इस मौके पर राजू सिंह श्रवण मिश्रा विधान दुबे रोशन सिंह upp ने इस आयोजन को भाईचारे और सामाजिक सौहार्द का प्रतीक बताया। उपविजेता कप्तान माता शंकर ओझा ने आयोजन और प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया वहीं विकास विक्कू पाण्डेय कप्तान राजू इलेवन ने कहा कि इस जीत का श्रेय पूरी टीम के साथ साथ दर्शकों को दिया। मैच आयोजन के दौरान चियर गर्ल्स के डांसिंग परफॉर्मेंस को देखकर मौजूद दर्शकों ने जमकर लुत्फ उठाया।

  • रतन सिंह मेमोरियल क्रिकेट फाइनल मुकाबले में राजू इलेवन ने ओझापुर को हराया ,
    -रोमांचक मुकाबला देख रुकी दर्शकों की सांसे –विकास पाण्डेय विक्कू बने मैन ऑफ़ द सीरीज रंगीन एलईडी टीवी मिला इनाम, माताशंकर ओझा को मैन ऑफ़ द मैच ईनाम साइकिल भदोही। डीघ के खेल मैदान में रतन सिंह मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में राजू इलेवन और ओझापुर के बीच खेला गया। टॉस जीतकर राजू…
  • Perfect Toyota Innova Replacement Has Arrived! टोयोटा इनोवा का बेहतरीन रिप्लेसमेंट
    अब जब हम ऑटो एक्सपो के करीब पहुँच रहे हैं, तो ऑटो निर्माताओं ने अपने नए मॉडल के बारे में पुष्टि करना शुरू कर दिया है, जिन्हें पोडियम पर प्रदर्शित किया जाएगा। जबकि हम पहले से ही भारत में साइबरस्टर जैसे अपने नए प्रीमियम मॉडल को प्रदर्शित करने की एमजी की योजना के बारे में…
  • Game Changer Review in Hindi: कैसी है राम चरण की 450 करोड़ की फिल्म, गेम चेंजर का लाइव रिव्यू
    कैसी है राम चरण की 450 करोड़ की फिल्म, गेम चेंजर का लाइव रिव्यू एस शंकर निर्देशित और राम चरण, कियारा आडवाणी और एसजे सूर्या की गेम चेंजर का रिव्यू यहां पढ़ें. नई दिल्ली:Game Changer Review in Hindi: एस शंकर निर्देशित 450 करोड़ की फिल्म गेम चेंजर 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई…
  • टीएमयू में कैनुलेशन थैरेपी पर एडवांस वर्कशॉप
    तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के टीएमयू हॉस्पिटल में तीर्थंकर महावीर कॉलेज ऑफ नर्सिंग, मुरादाबाद, तीर्थंकर पार्श्वनाथ कॉलेज ऑफ नर्सिंग, अमरोहा, कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज की पॉलीमेडीक्योर के सहयोग से कैनुलेशन थैरेपी पर दो दिनी हैंड्स ऑन ट्रेनिंग वर्कशॉप का शंखनाद तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद में आयोजित यह कैनुलेशन थैरेपी पर हैंड्स ऑन ट्रेनिंग वर्कशॉप हैल्थ केयर…
  • गांवों के ओपन जिम की टूट-फूट से लोग परेशान, स्वास्थ्य सुधार की योजना हुई बेकार
    लाखों रुपये खर्च करने के बावजूद जिम की पार्ट पुर्जे हुईं खराब, स्थानीय लोग और बच्चे सुविधाओं से वंचित भरगामा/डा. रूद्र किंकर वर्मा। गांवों के लोगों के स्वास्थ्य सुधार के उद्देश्य से लाखों रुपये खर्च करके लगाए गए ओपन जिम अब खुद बीमार हो चुके हैं। इन जिमों की हालत इतनी खराब हो गई है…

Leave a Reply