*सरफ़राज़ आलम* लखीसराय!राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनरों के द्वारा मशाल-2024 कार्यक्रम के तृतीय चरण में प्रखंड बड़हिया एवं चानन के सभी मध्य/ माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालयों के सभी शारीरिक शिक्षकों/ स्वास्थ्य अनुदेशकों/ कंप्यूटर शिक्षकों एवं नामित शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया।
मशाल -2024 प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन संजय कुमार जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) लखीसराय,अमित कुमार सिंह (संभाग प्रभारी, समग्र शिक्षा) एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बड़हिया विनोद शाह के द्वारा द्वीप प्रज्वलन कर किया गया।डीपीओ संजय कुमार ने सभी उपस्थित शिक्षकों से आवाहन किया कि सभी शिक्षक अपने-अपने विद्यालयों के छात्रों को खेलों में भागीदारी कराएं ताकि बच्चों को एक उचित मंच मिले। मशाल-2024 कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षकों को प्रोजेक्टर के माध्यम प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में फुटबॉल,कबड्डी, साइकलिंग एवं एथलीट्स आदि के बारे में बताया गया।
विदित हो कि मशाल-2024 प्रशिक्षण दिनांक 26-28 दिसंबर 2024 तक आयोजित है। दिनांक 27.12.2024 को प्रखंड हलसी ,लखीसराय एवं रामगढ़ चौक दिनांक 28.12.2024 को प्रखंड पिपरिया ,सूर्यगढ़ा एवं कजरा शिक्षांचल के मध्य माध्यमिक उच्च माध्यमिक विद्यालय के शारीरिक शिक्षक, स्वास्थ्य अनुदेशक,कंप्यूटर शिक्षक एवं नामित शिक्षक प्रशिक्षण में भाग लेंगे।
इस मौके पर प्रशिक्षक के रूप में विश्वजीत कुमार,सुशांत कुमार, कुंदन कुमार (उत्क्रमित मध्य विद्यालय सदाई बिगहा) सिद्धांत कुमार ,दिनेश कुमार, राकेश रंजन,किशन कुमार,राम उदय कुमार उपस्थित थे।