नई दिल्लीः रोहिणी स्थित जापानी पार्क, नजदीक बोट क्लब, सेक्टर 11 के सामने नव श्री केशव रामलीला कमेटी द्वारा भूमि पूजा कर रामलीला की तैयारी शुरु कर दी। नव श्री केशव रामलीला कमेटी के एडिशनल चेयरमैन संजय कुमार गुप्ता ने कहा कि इस बार रामलीला का मंच राम मंदिर की थीम पर 120 फुट लंबा व तीन मंजिला भव्य स्टेज पर लीला का मंचन होगा। उन्होंने यह भी बताया कि रामलीला के दौरान सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण रूप से रोक रहेगी तथा ग्राउंड में पौधारोपण कार्यक्रम भी किया जाएगा।
नव श्री केशव रामलीला कमेटी चेयरमैन पुष्पेन्द्र रस्तोगी ने बताया कि इस रंगमंच के जरिए उनका प्रयास अति संवेदनशील छोटे बच्चों के मन में अपनी संस्कृति तथा मूल्यों को अपनाने के लिए प्रेरित करना है। रामलीला के भव्य मंचन में रामायण के सभी पात्रों के संवादों को प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा।
इस अवसर पर संस्था चेयरमैन पुष्पेन्द्र रस्तोगी, अध्यक्ष जय किशन बंसल, एडिशनल चेयरमैन संजय कुमार गुप्ता, महामंत्री कृष्ण जिंदल, कोषाध्यक्ष दिनेश सर्राफ सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।