रमेश चंद्र मिश्रा जी का असामयिक निधन पूर्णिया के लिए अपूर्णीय क्षति:संजीव मिश्रा

रमेश बाबू की कृतियां पूर्णिया प्रमंडल में सदैव स्मरणीय रहेंगी

पूर्णियां/डा. रूद्र किंकर वर्मा।

पूर्णिया प्रमंडल को गौरवान्वित करने वाले विद्या विहार स्कूल के मालिक, बिजनेसमैन ,समाजसेवी पूर्णिया के हस्ती रमेश चंद्र मिश्रा के असामयिक निधन पर पैनोरमा ग्रुप के सीएमडी संजीव मिश्रा ने गहरी संवेदना प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि रमेश बाबू अपनी अंतिम सांस हार्ट हॉस्पिटल पटना में लिए।दिवंगत आत्मा को भगवान शांति प्रदान करें।
उन्होंने कहा कि आधुनिक शिक्षा के अग्रदूत विद्या विहार शिक्षण संस्थान के संस्थापक, ब्रजेश ऑटोमोबाइल के निदेशक, समाजसेवी आदरणीय रमेश चंद्र मिश्रा जी का असामयिक निधन पूर्णिया के लिए अपूर्णीय क्षति है। श्री रमेश बाबू ख्यातिप्राप्त विद्या विहार आवासीय विद्यालय के सचिव थे। श्री रमेश बाबू विश्व प्रसिद्ध नेतरहाट विधालय के छात्र थे और बिहार के पूर्व राज्यपाल डॉ. ए. आर. किदवई के कहने पर अपने नेतरहाट स्कूल के सहपाठियों के मिलकर पूर्णियां में विद्या विहार आवासीय विद्यालय की स्थापना किया,2009 में विद्या विहार इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की स्थापना की।
बिहार सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट सिमुलतला आवासीय विद्यालय की स्थापना के लिए वे एक प्रमुख थिंक टैंक थे। रमेश बाबू
मानवीय दृष्टिकोण, उदारता, सादगी एवं सरलता से ओत-प्रोत इंसान थे। उच्च कोटि उद्यमी थे और उधमिता आधारित प्रतिभाएं उनमें कूट-कूट कर भरी थी। उनके सौजन्य से पूर्णिया के
कम-से-कम एक हजार लोगों को रोजगार प्राप्त है। उनके दोनों लड़के राजेश जी और ब्रजेश जी श्रेष्ठताओं, उच्च संस्कारों एवं मानवीय मूल्यों से ओत-प्रोत युवा हैं। रमेश बाबू की कृतियां पूर्णिया प्रमंडल में सदैव स्मरणीय रहेंगी। रमेश बाबू को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। रमेश बाबू के निधन की सूचना से मर्माहत हूं।