नोएडा स्टेडियम पर रामलीला मंचन का शुभारम्भ
देव मणि शुक्ल
नोएडा नोएडा स्टेडियम मे श्री सनातन धर्म राम लीला समिति द्वारा गणेश पूजा से प्रारम्भ होकर नारद मोह रावण जन्म की लीला का मंचन किया गया।
इस कार्यक्रम में सांसद डॉक्टर महेश शर्मा (पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार) एवम् विधायक पंकज सिंह, उत्तरप्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष श्री मती बिमला बाथम, समिति के चेयरमैन टी एन गोविल ,अध्यक्ष टी एन चौरसिया, कार्यकारी अध्यक्ष सुशील भारद्वाज, महासचिव संजय बाली , कोषाध्यक्ष अल्पेश गर्ग,विपिन मलहन,पीयूष द्वेदी ,अतुल मित्तल , शुभकरण राणा, रमेश, एन के अग्रवाल ,अनिल गुप्ता ,मित्रा शर्मा , केशव गंगल , राम कुमार शर्मा, राजीव गर्ग,पी के अग्रवाल , विनय शर्मा, राजेश भारद्वाज,संजय गुप्ता,सत्यनारायण गोयल, तरुण राज ,प्रदीप अग्रवाल, अनुज गुप्ता,महेंद्र कटारिया, राजेश भारद्वाज,रोहित श्रीवास्तव, पवन सिंह सुंदर सिंह राणा,डॉक्टर वी के गुप्ता,, राजीव गर्ग,राहुल बाली,लोकेश कश्यप, प्रमोद रंगा,चंद्रपाल सिंह,,पुनीत शुक्ला,अमित अग्रवाल,मुकेश सिंह,लक्ष्मी नारायण,अमित अवाना,सुनील कुमार,तरुण अरोरा,आशीष, द्वेदी, एवम् शहर के काफी गणमान्य लोग उपस्तिथि थे।
- इस बार सरस्वती पूजा को लेकर असमंजस की स्थिति– समाज जागरण मिंटू कुमार संवाददाता दैनिक समाज जागरण हजारीबाग सदर । हजारीबाग और आसपास के क्षेत्र में शैक्षणिक संस्थानों में सरस्वती पूजा को लेकर असमंजस की स्थिति है। हमने कई शिक्षण संस्थानों के प्रधानों से बात करने की कोशिश की तो पता चला कि कोई 2 फरवरी को सरस्वती पूजा मनाएंगे तो कोई 3…
- पिंडरा महोत्सव के कार्यक्रम में पवन ने बांधा शमा , जमकर झूमे श्रोताआधा दर्जन गायक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति देकर श्रोताओं को खूब किया मनोरंजन समाज जागरण आशीष कुमार गुप्ताबाबतपुर,वाराणसी । पिंडरा महोत्सव के अंतिम दिन भोजपुरी फिल्म अभिनेता पवन सिंह के आवाज और ठुमके पर श्रोताओं को झूमने को मजबूर कर दिया। श्रोताओं को एक एक फरमाइशी गाने सुनाकर लोगों को गदगद कर दिया।दोपहर बाद मंच…
- शिक्षिकाएं सकारात्मक सोच संग शिक्षण कार्य सहित विभागीय कार्यो में सहयोग करें:*महिला शिक्षक संघ शिक्षिकाओं की समस्या को लेकर खण्ड शिक्षा अधिकारी हरहुआ से मिली।समाज जागरण अनिल कुमारहरहुआ वाराणसी। शिक्षिकाएं सकारात्मक सोच संग शिक्षण कार्य सहित विभागीय कार्यो मेंसहयोग करें जिससे निर्धारित लक्ष्य को समय से हासिल किया जा सके।उक्त बातें खण्ड शिक्षा अधिकारी हरहुआ पंकज कुमार ने बीआरसी हरहुआ पर महिला शिक्षक संघ द्वारा शिक्षिकाओं…
- पिंडरा महोत्सव के कार्यक्रम में पवन ने बांधा शमा , जमकर झूमे श्रोताआधा दर्जन गायक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति देकर श्रोताओं को खूब किया मनोरंजन समाज जागरण आशीष कुमार गुप्ताबाबतपुर,वाराणसी । पिंडरा महोत्सव के अंतिम दिन भोजपुरी फिल्म अभिनेता पवन सिंह के आवाज और ठुमके पर श्रोताओं को झूमने को मजबूर कर दिया। श्रोताओं को एक एक फरमाइशी गाने सुनाकर लोगों को गदगद कर दिया।दोपहर बाद मंच…
- मोदी सरकार 3.0 के पूर्णकालिक आम बजट का हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने किया स्वागतबजट युवाओं, गरीबों, महिलाओं और किसानों के सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम – प्रदीप प्रसाद मिंटू कुमार संवाददाता दैनिक समाज जागरण हजारीबाग सदर . केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को संसद में मोदी सरकार 3.0 का पहला पूर्णकालिक आम बजट पेश किया। इस बजट का हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने सहृदय…