रंगबाज पत्नी ने पति बनाया कर्जदार, पत्नी गुटखा खाकर घूमती है बुलेट पर, पत्नी बोली पति छोड़ दूं…शाैक नहीं

आगरा। पति—पत्नी के बीच विवाद इतना बढ़ा कि मामला पुलिस और फिर बाद में काउसंलिंग तक पहुंच गया। लाख समझाने के बाद भी पति—पत्नी में समझौता नहीं हुआ। पत्नी का कहना है कि पति साथ रहे या न रहे, लेकिन वह अपने शौक नहीं छोड़ सकती। बता दें जगदीशपुरा की रहने वाली युवती की शादी सदर के सेवला में रहने वाले युवक के साथ 2020 में हुई थी। पति जूता कारीगर है, दोनों के बीच विवाद का मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा। काउंसलर डॉ. सतीश खिरवार ने दोनों की काउंसलिंग की, पति का आरोप है कि मना करने के बावजूद पत्नी ने अपने पिता से रुपये लेकर मायके में ही मकान बनवा लिया है। वह दिनभर गुटखा खाकर बुलेट पर घूमती रहती है। रिश्तेदारों के यहां भी बुलेट से ही जाती है। पत्नी के इन दो शौक से वह कर्जदार हो गया है। अब पत्नी मायके में रहने का दबाव बना रही है लेकिन वह माता—पिता को अकेले छोड़कर पत्नी के साथ नहीं रह सकता। वहीं पति का कहना है कि पत्नी के शौक से वह परेशान है, इससे वह कर्जदार हो गया है। बता दें गुटखा दबा कर बुलेट चलाती है पत्नी पेट्रोल डलवाने में कर्जदार हुआ पति। पति का कहना था कि बुलेट का पेट्रोल और पत्नी के गुटखे का खर्च पूरा करने में वो कर्जदार हो गया है। पत्नी का कहना था कि पति को शादी से पहले उसके बुलेट बाइक चलाने और गुटखा खाने की जानकारी थी। वहीं पत्नी का कहना है कि शादी से पहले ही वह गुटखा खाती थी और बुलेट चलाती थी। पति को इसकी पूरी जानकारी है लेकिन अब वह विरोध कर रहा है। वह अपने शौक नहीं छोड़ेगी। मायके में अपना मकान बनवाया है, उसमें कोई गलती नहीं की है। पति साथ नहीं या नहीं वह अपने शौक नहीं छोड़ सकती। विवाद का मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा।

प्रमोद कुशवाह कि रिपोर्ट