रंगोली में गूंजा मतदाता जागरूकता का संदेश,,, शासकीय पातालेश्वर महाविद्यालय मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन


समाज जागरण संवाद दाता विवेक देशमुख

बिलासपुर/मस्तुरी ।गुरुवार को शासकीय पातालेश्वर महाविद्यालय मस्तूरी में रंगोली में भी मतदाता जागरूकता का संदेश दिखा। कहीं पर रंगोली वोट डालने का संदेश दे रही थी तो कहीं पर वोट का महत्व बता रही थी। सिर्फ रंगोली ही नहीं, अधिकारियों ने छात्राओं का हौसला बढ़ाया। प्राचार्य बी आर खूंटे, कार्यक्रम अधिकारी कांति अंचल, डॉ डी के सिंह, डॉ पी आर टांडेकर, डॉ आनन्द कश्यप, प्रो मंगल चंद निराला द्वारा
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत नगर के शासकीय पातालेश्वर महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया। छात्राओं द्वारा रंगोली बनाई गई । इसमें मतदाताओं को जागरूक करने वाले महतव्पूर्ण स्लोगन थे। मस्तुरी तहसीलदार अभिषेक राठौर ने छात्राओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि अगर पड़ोस में एवं मुहल्ले में किसी का वोट न बना हो तो उन्हें वोट बनवाने के लिए प्रेरित करें। तहसीलदार अभिषेक राठौर ने छात्राओं को वोटर हेल्पलाइन का प्रयोग करने की विधि समझाते हुए कहा कि एक जनवरी 2023 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वालों के वोट बनवाएं। लहरे जी नायब तहसीलदार, दिनेश साहू पटवारी, नवलकिशोर यादव व रामकुमार यादव बी एल ओ,रामेश्वर प्रसाद राठौर शिक्षक उपस्थित रहे।