*रासपहरी में बनें जूनियर हाई स्कूल को उच्चीकृत कर, इण्टर मीडिएट कॉलेज बनाने की मांग को लेकर, युवा मंच ने डीएम को भेजा पत्र*

ब्यूरो चीफ़ विजय कुमार अग्रहरी। दैनिक समाज जागरण

म्योरपुर सोनभद्र। म्योरपुर के ग्राम रासपहरी के जूनियर हाई स्कूल को उच्चीकृत कर इंटरमीडिएट विद्यालय तक करने के लिए युवा मंच ने जिलाधिकारी सोनभद्र को पत्र भेजा है युवा मंच की जिला संयोजक सविता गोंड ने पत्र में कहा है कि आदिवासी बाहुल्य दुध्दी तहसील में शिक्षा का स्तर बेहद निम्न है। आमतौर पर 50 प्रतिशत लोग यहां अशिक्षित हैं। खासकर म्योरपुर ब्लाक के इर्द-गिर्द सरकारी इंटरमीडिएट और हाई स्कूल विद्यालय के न होने के कारण बड़ी संख्या में बच्चे अपने पढ़ाई बीच में ही छोड़ने के लिए मजबूर होते हैं। इस इलाके में मौजूद भयंकर गरीबी , बेरोजगारी और पिछड़ी खेती होने के कारण मां-बाप अपने बच्चों को प्राइवेट विद्यालयों में पढ़ाने के लिए सक्षम नहीं है।
डीएम को अवगत कराया गया कि रेणुकूट- छत्तीसगढ़ मुख्य मार्ग पर सड़क किनारे ही ग्राम रासपहरी में कक्षा 6 से 8 तक जूनियर हाई स्कूल का संचालन हो रहा है। यदि इस विद्यालय को उच्चीकृत कर हाई स्कूल और इंटरमीडिएट तक कर दिया जाए तो बड़े पैमाने पर म्योरपुर ब्लाक में आदिवासी, दलित व गरीब बच्चों को शिक्षा प्राप्त हो जाएगी। निश्चित रूप से इससे बच्चों का सामाजिक योगदान भी बढ़ेगा।
  डीएम से निवेदन किया कि उपरोक्त को संज्ञान में लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक सोनभद्र और बेसिक शिक्षा अधिकारी सोनभद्र को म्योरपुर के ग्राम रासपहरी में स्थित जूनियर हाई स्कूल को इंटरमीडिएट तक उच्चीकृत करने का आदेश देने का कष्ट करें।