दैनिक समाज जागरण/सुधांशू रंजन/पटना ब्यूरो
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व पार्षद सह राजद के पूर्व प्रदेश महासचिव बलराम चौधरी तथा संचालन राजद के वरिष्ठ नेता मोहम्मद जावेद ने की? मुख्य अतिथि श्रमिक नेता बलराम विश्वकर्मा एवं समाजसेवी एजाजुद्दीन सानू उपस्थित थे!कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बलराम चौधरी ने कहा कि पूरे देश दुनिया में बिना श्रमिक मजदूर के बिना कोई काम नहीं हो सकता चाहे घर बनाने से लेकर रोड सफाई एवं कल कारखानों हो!
आज दो कारपेंटर श्रमिक मजदूर भाइ श्री महेश मिस्त्री एवं श्री देवेंद्र मिस्त्री को अंग वस्त्र एवं माला पहनाकर सम्मानित करते हुए कहा कि हम सभी को दोनों श्रमिक मजदूरों भाइयों पर गर्व है कि एक पुत्र एवं चार पुत्रियों के पिता श्री महेश मिस्त्री अपने दो पुत्री को मेहनत मजदूरी कर अच्छी शिक्षा ग्रहण कर सरकारी सेवा में शिक्षक एवं महिला पुलिस कमांडो की नौकरी में सफल हुए एवं दूसरे एक पुत्र एवं दो पुत्रियों के पिता श्री देवेंद्र मिस्त्री ने भी मजदूरी कर अपने बच्चे को पढ़ा लिखा कर अपने पुत्र को रेलवे में सरकारी नौकरी प्राप्त करने में सफलता प्राप्त कि है!
राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर मोहम्मद जावेद ने कहा कि आप सभी भाइयों से अनुरोध है कि आप अपने बच्चो को पढ़ाई लिखाई जरूर कराएं! ताकि हमारा समाज सुंदर बन सके! कारपेंटर श्रमिक मजदूर ने कहा कि हम मेहनत एवं मजदूरी का पैसा को गलत कार्यों में खर्च ना करें 8 से 10 घंटा काम करने के बाद पैसा को गलत कार्यों में खर्च कर देते हैं उस पैसे को बचाकर अपने बाल बच्चों को पढ़ाई में खर्च करें ताकि बाल बच्चे अच्छी शिक्षा प्राप्त कर अच्छे मुकाम पर पहुंच सके!