हितग्राहियों के राशन में खुलेआम डाका, चिल्हाटी सेवा सहकारी समिति का कारनामा…केंद्र शासन के चावल में की जा रही कटौती 



समाज जागरण संवाददाता विवेक देशमुख

बिलासपुर। मस्तूरी विकासखंड के ग्राम पंचायत चिल्हाटी में सेवा सहकारी समिति पंजीयन क्रमांक 2083 के सेल्समैन तिवारी नायक द्वारा ग्राम के भोले भाले गरीब ग्रामीणों के राशन में खुलेआम गड़बड़ी की जा रही है।

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत चिल्हाटी में स्थित सेवा सहकारी समिति के संचालक तिवारी नायक के द्वारा शासन द्वारा दिए जा रहे अतिरिक्त राशन में कटौती किया जा रहा है। ग्राम पंचायत चिल्हाटी में 1300 के आसपास राशनकार्ड धारी ग्रामीण निवासरत है। ग्रामीण जब सेवा सहकारी समिति के संचालक तिवारी लाल नायक के पास राशन लेने पहुँचे तो शासन द्वारा दिए जा रहे अतिरिक्त चावल को हितग्राहियों को नही दिया जा रहा जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। वही बताया गया कि शक्कर को भी 20 रुपये के दर से हितग्राहियों को आबंटन किया जाता है मिट्टी का तेल वितरण किये हुए महीनों गुजर गए फिर भी प्रसाशन की इस ओर ध्यान नही जाता जिसका फायदा सोसायटी का संचालक तिवारी लाल नायक उठा रहा है। गौरतलब है राज्य के द्वारा प्रदाय किये जाने वाले राशन में अतिरिक्त चावल का वितरण के केंद्र के कोटे से किया जाता है, जिसमें ही बंदर बाट कर मुनाफाखोरी की जा रही हैं।



पंचायत स्तर से शिकायत की तैयारी..


पंचायत के जनप्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने शासन द्वारा दिए जा रहे अतिरिक्त चावल की मांग को लेकर सोसायटी पहुंचे लेकिन संचालक को पहले ही भनक हो गया और वह सोसायटी बन्द कर मौके से फरार हो गया जिसके बाद पंचायत स्तर पर जनप्रतिनिधियों ने उक्त दुकान का पंचनामा तैयार कर ग्रामीणों का हस्ताक्षर लेकर उच्च अधिकारियों से शिकायत करने की तैयारी कर रहे है।