विवेक नगर में बिक रही है कच्ची शराब

चचाई। चचाई थाना अंतर्गत विवेक नगर कॉलोनी के समीप कुदरा ओला मोहल्ले में कच्ची शराब बेची जा रही है जिसके कारण मोहल्ले के लोग सभी कॉलोनी वासी भी परेशान हैं कच्ची शराब बेचने वाले शराब तो बेचते ही हैं और तो और घर में बैठ कर शराबियों को शराब भी परोसते हैं जिसके कारण कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है। आसपास के लोगों ने बताया कि प्रतिदिन शराबियों का जमघट कुदरा टोला मोहल्ले में लगा रहता है और शराबी मुख मार्ग से आना जाना करने वाले लोगों से अभद्र व्यवहार एवं गाली गलौज भी बिना कारण ही करते हैं। हालांकि जनजातीय वर्ग को शराब बनाने की छूट दिया गया है लेकिन यह जितनी छूट दी गई है उससे कहीं अधिक कच्ची शराब बनाते हैं लेकिन इस और ना ही चचाई पुलिस ध्यान दे रही है और ना ही आबकारी विभाग द्वारा ध्यान दिया जा रहा है।