
*दैनिक समाज जागरण राजकुमार ब्यूरो इटावा*
*इटावा:-* सरैया चुंगी कचौरा रोड स्थित रेडवुड सीनियर सेकेंडरी स्कूल में परीक्षा के अंतिम दिन रंगों का त्योहार होली का आयोजन किया गया। जिसमें छोटे बड़े सभी छात्र छात्राओं द्वारा होली का त्यौहार मनाया गया। बच्चों ने एक दूसरे के साथ अबीर गुलाल लगाकर होली खेली साथ ही स्कूल के प्रबंधक अज्ञात वर्मा एवं निर्देशिका स्वाति वर्मा और स्कूल के अन्य शिक्षकों ने बच्चों के साथ होली खेल कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया एवं होली में पक्के कलर न दूर रहने एवं भाईचारे के साथ होली खेलन के लिये प्रेरित किया। स्कूल के प्रबन्धक अज्ञात वर्मा ने बताया कि 30 मार्च को रिजल्ट डिस्ट्रीब्यूशन होगा और 01अप्रैल से नए सत्र प्रारंभ होगा।