प्रदेश में सनातन धर्म की सुरक्षा के लिए नवजागरण की शुरुआत

सुंदरकांड एवं राधा कृष्ण पूजन का वार्षिकोत्सव झरिया में हुआ संपन्न

समाज जागरण ,चन्द्र प्रकाश जिला संवाददाता

धनबाद (झारखंड ):-इनदिनों कोयलांचल में सनातन धर्म में नवजागरण लाने के लिए और लोगों में सनातन धर्म के प्रति चेतना का भाव जगाने के लिए जगह-जगह अखंड कीर्तन हो रहे हैं । इस संबंध में झरिया में पिछले 1 वर्ष से श्रीमद् भागवत गीता एवं सुंदरकांड का पाठ लगातार चल रहा था, जिसका समापन महावीर जयंती के अवसर पर हुआ ।
इस जागरण उत्सव के अवसर पर झरिया में रामायण एवं महाभारत से जुड़े कई कथाओं का कार्यकर्ताओं ने उस की झांकी प्रस्तुत किया , जिसमें भगवान राम और कृष्ण से संबंधित अनेक घटनाओं का भी लोगों ने प्रस्तुति दी , जिसे देखकर लोग भावविभोर हो उठे। इस झांकी में झरिया के निवासी “कार्तिक केसरी” ने श्री राम एवं अन्य राजा के रूप में भाग लिया।
हिंदू धर्म की सुरक्षा के लिए सनातन धर्म के लोगों ने नवजागरण का मंत्र फुकने के लिए कमर कस लिए हैं, क्योंकि आज हमारे सनातन धर्म पर वोट के लिए जगह-जगह इन पर आघात किया जा रहा है, इसी उपलक्ष्य में कल नया धौड़ा के माननीय लोगों ने मिलजुल कर एक सभा बुलाई और एक प्राचीन मंदिर जो अब बदहाली की ओर था उसके नव निर्माण के लिए कदम उठाने पर विचार विमर्श किया , यह बताते बताते चलें कि यह मंदिर 50 वर्षो लगभग पुरानी थी । जो अब जीर्ण हो चली है और उसके उधार के लिए लोग आगे बढ़ने के लिए आपस में विचार किए और उसका शीघ्र ही जीर्णोद्धार करने का निर्णय लिया गया । इधर धनबाद जिला विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री सुमित माली के नेतृत्व में बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद के लोगों ने भी हनुमान जन्म दिवस के अवसर पर एक भव्य रैली और लोगों में नवजागरण लाने के लिए लोगों में एक नई जान फूंकने के लिए कमर कस ली है और इसके लिए दिनांक 6 तारीख को एक विशाल कार्यक्रम करने का निर्णय लिया है , जिससे लोगों में जागरूकता भरी जा सके , इसके लिए धनबाद जिले के सभी प्रखंडों में अपने-अपने ढंग से तैयारियां की जा रही हैं और लोगों में जागरूकता भरी जा रही है ताकि अधिक से अधिक लोग इस में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले सके।