पीएचसी हरहुआ पर विश्व रैबीज दिवस पर दी गई बचाव की जानकारी।

समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी। पीएचसी हरहुआ पर विश्व रैबीज दिवस पर आम नागरिकों संग कर्मचारियों में कार्यक्रम द्वारा जागरूकता का कार्य किया गया।
पीएचसी प्रभारी डॉ0 सन्तोष कुमार ने कहा कि जानवरों कुत्ते,बिल्ली ,बन्दर ,घोड़े के काटने पर बिना बिलम्ब के टीका लगवाना चाहिए। यह एक जानलेवा बीमारी है जिसका बचाव सम्भव है। यदि उपरोक्त जानवरों ने काट लिया तो घाव को 15 से 20 मिनट तक लगातार धोएं ,घाव पर पट्टी न करें और स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टरों की सलाह अनुसार एंटी रैबीज टीकाकरण का कोर्स पूरा करें। झाड़ -फूंक अंधविश्वास जैसे घाव पर मिर्ची, हल्दी, तेल ,चुना,मिट्टी और उत्तेजक पदार्थ न लगाएं। घर पर पालतू जानवरों का नियमित टीकाकरण अवश्य कराया जाय।सच्चाई सभी जानें और कत्तई घबराएं नहीं।
जागरूकता कार्यक्रम में डॉ0 सन्तोष कुमार ,डॉ0 नन्दआसरे ,डॉ0मनु चतुर्वेदी ,चीफ फार्मासिस्ट इम्तियाज अहमद सिद्दीकी ,फार्मासिस्ट राकेश कुमार, श्रीनाथ यादव ,सतीश कुमार ,पंकज कुमार सिंह सहित प्रशिक्षु एएनएम सहित स्टाफ नर्स शामिल रहे।

Leave a Reply