प्रधानमंत्री आवास प्लस के सर्वे में अन्य विभागों का सहयोग न मिलने का आरोप
सदर संवाददाता अल्ताफ़ कादरी।
दैनिक समाज जागरण
सोनभद्र। सदर ब्लाक परिसर में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा फाइलेरिया से संबंधित ग्राम प्रधानों की बैठक बुलाई गई थी जिसमें ग्राम प्रधानों ने प्रधान संघ अध्यक्ष रॉबर्ट्सगंज सुरेश शुक्ला के नेतृत्व में सामूहिक निर्णय लेते हुए बैठक का बहिष्कार कर किया गया विरोध प्रदर्शन।
प्रधान संघ अध्यक्ष सुरेश शुक्ला ने बताया कि ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास प्लस का सर्वे कार्य जो चल रहा है उसमें पंचायत अधिकारियों कर्मचारियों के अलावा अन्य विभागों द्वारा जो कर्मचारी सर्वे में लगाए गए हैं वह अपना कार्य नहीं कर रहे हैं इसके संबंध में मुख्य विकास अधिकारी को भी अवगत कराया गया है परंतु अभी तक सर्वे का कार्य शुरू नहीं हुआ जिसके कारण हम सभी ग्राम प्रधान सामूहिक रूप से ऐसी किसी भी बैठक सम्मिलित नहीं होंगे सभी का विरोध व बहिष्कार करेंगे इस मौके पर विमलेश कुमार पांडेय इंद्रजीत यादव विजय बहादुर सिंह चंद्र किशन देव कन्हैयालाल दिनेश कुमार नीलम अमरजीत लाल बहादुर ओमप्रकाश विजय शंकर प्रतिमा देवंती गणेश सहित आदि लोग मौजूद रहे।