बंगाल में फिर बवाल! TMC नेता के घर रेड करने गई ED टीम पर हमला, समर्थकों ने की गाड़ियों में तोड़फोड़

पश्चिम बंगाल में टीएमसी नेता शाहजहां शेख के घर छापेमारी करने पहुंची ईडी की टीम पर हमला हुआ है. बंगाल के उत्तरी 24 परगना में प्रवर्तन निदेशालय और केंद्रीय सुरक्षा बलों की टीम पर उस वक्त सैकड़ों की भीड़ द्वारा हमला किया गया, जब वे राशन घोटाला मामले में तृणमूल कांग्रेस नेता शाहजहां शेख के घर पर छापेमारी करने गए थे. इस हमले में मीडिया की गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा है. इतना ही नहीं, इस न्यूज18 बंगला की टीम पर भी हमला हुआ है, जिसमें पत्रकार और कैमरापर्सन घायल हो गए हैं.

आरोप है कि टीएमसी नेता शाहजहां शेख के सैकड़ों समर्थकों ने ईडी और अर्धसैनिक बलों की टीम पर हमला किया. हमले के बीच घटनास्थल पर मौजूद कई मीडिया वाहनों में भी तोड़फोड़ की गई. न्यूज18 बांग्ला के संवाददाता के साथ भी मारपीट की गई, उनकी कार में तोड़फोड़ की गई और कैमरा तोड़ दिया गया. टीएमती नेता शेख के समर्थकों ने ईडी अफसरों पर हमला किया, जिसकी वजह से छापेमारी नहीं की जा सकी.

विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर कहा कि पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति खस्ताहाल है. उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री और अन्य संबंधित अधिकारियों से इस गंभीर स्थिति का संज्ञान लेने और इस अराजकता को कुचलने के लिए उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया. इतना ही नहीं, उन्होंने आरोप लगाया कि हमले में रोहिंग्या शामिल हो सकते हैं.

हमले पर भाजपा और टीएमसी ने क्या कहा
वहीं, पश्चिम बंगाल भाजपा के चीफ सुकांत मजूमदार ने कहा कि इन सभी के खिलाफ शिकायत और भ्रष्टाचार के आरोप हैं. यह स्वाभाविक है कि ईडी कार्रवाई करेगी. यह बिल्कुल स्पष्ट है. पश्चिम बंगाल के संदेशखली में ईडी पर हमला दिखाता है कि रोहिंग्या राज्य में कानून-व्यवस्था के साथ क्या कर रहे हैं. वहीं, टीएमसी नेता कुणाल घोष का कहना है कि ईडी और सेंट्रल एजेंसी वाले जहां जाते हैं, वहां लोगों को प्रोवोक करते हैं.