राजद सुप्रीमो लालू यादव ने सांसद मीसा भारती संग पहुंचे पटना जिले के ओलार्क सूर्य मंदिर

जहां तैयारी का लिया जायजा तथा भाष्कर को किया पूजा अर्चना

समाज जागरण पटना जिला संवाददाता:- वेद प्रकाश

पटना/ जिला के दुल्हिन बाजार प्रखण्ड के उलार गांव स्थित प्रसिद्ध तथा ऐतिहासिक ओलार्क सूर्य मंदिर पहुंचकर मंगलवार को सांसद सह पुत्री डॉ. मीसा भारती के साथ पूर्व मुख्य मंत्री सह राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पहुंचे। जहां सांसद डॉ. मीसा भारती ने तैयारी की जायजा लेने के बाद मंदिर में स्थापित भाष्कर की प्रतिमा को पूजा अर्चना की।
जानकारी के अनुसार राजद सुप्रीमो सह पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव को मंदिर आने की सूचना पाकर पूर्व से ही उनके समर्थकों की भीड़ मंदिर परिसर में जुटी थी। जहां लालू यादव को पहुंचते ही उनके समर्थकों ने लालू यादव जिंदाबाद के नारे लगाए। उसके बाद वाहन से निकलते ही समर्थकों ने फूल माला पहनाकर भब्य स्वागत किया। वही सांसद डॉ. मीसा भारती तथा लालू प्रसाद यादव ने तालाब स्थित अर्घ्य स्थल पर पहुंचे तथा तालाब की सफाई तथा की गई बेरिकेटिंग का जायजा लिए। उसके बाद लालू यादव मंदिर के महंत सह संरक्षक श्री अवध बिहारी दास जी महाराज से मिले। जहां महंत ने उन्हें मोमेंटो तथा अंगवस्त्र से सम्मानित किया। वही सांसद डॉ. मीसा भारती मंदिर के गर्भगृह पहुंची तथा सहायक पुजारी राजेन्द्र पाठक तथा आनन्द बाबा के सहयोग से भाष्कर की प्रतिमा की पूजा अर्चना की। मौके पर पूजा की तैयारी के बारे में पत्रकारों द्वारा पूछी जाने पर सांसद डॉ. मीसा भारती ने कही की छठ महापर्व जैसे पवित्र पर्व के दौरान टिका टिपण्णी ठीक नही है। किसी भी तरह की तैयारी में कुछ खामियां रह जाती है। जिसे पूरी करने के लिए स्थानीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है।
मौके पर पूर्व विधायक दीनानाथ सिंह यादव, दुल्हिन बाजार प्रखण्ड प्रमुखपति संतोष यादव, बीडीओ पंकज दीक्षित, सीओ श्वेता सिन्हा, थानाध्यक्ष सोनू कुमार, सिगोड़ी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार शाह, पालीगंज थानाध्यक्ष राजेश कुमार, खिरिमोड अपर थानाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार, नागेंद्र सरदार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।