रोहतास: डीएम ने जीरो टॉलरेंस नीति लागू करने को कर्मियों को दिलाई शपथ

मनोज कुमार रोहतास ब्यूरो दैनिक समाज जागरण

राज्य सरकार की ओर से भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टालरेंस नीति दृढ़तापूर्वक लागू करने के उद्देश्य से जिलेभर में तीन नवंबर तक सतर्कता अभिचेतना सप्ताह मनाया जायेगा। इस कड़ी में डीएम उदिता सिंह ने सोमवार को समाहरणालय के कर्मियों को प्रतिज्ञा की शपथ दिलायी। डीएम ने शपथ पत्र पढ़ा और कर्मियों ने उसे दोहराया। इस दौरान डीएम ने कहा कि हम नीतिपरक कार्य पद्धतियों को बढ़ावा देंगे और इमानदारी और सत्य निष्ठा की संस्कृति को प्रोत्साहन देंगे। हम न तो रिश्वत देंगे और न ही रिश्वत लेंगे। हम पारदर्शिता, जिम्मेवारी और निष्पक्षता पर आधारित सुशासन की प्रतिज्ञा करते हैं। हम कार्यों के संचालन में संबद्ध कानूनों, नियमावलियों तथा अनुपालन प्रक्रियाओं का पालन करेंगे। हम अपने सभी कर्मचारियों के लिए एक नीति संहिता अपनाएंगे। हम अपने कर्मचारियों को उनके कर्तव्यों के इमानदार निष्पादन के लिए उनके कार्य से संबद्ध नियमों, विनियमों आदि के बारे में सुग्राही बनाएंगे। हम समस्याओं तथा कपटपूर्ण कार्यकलापों की सूचना देने के लिए समस्या समाधान वपर्दाफाश तंत्र का प्रबंध करेंगे। हम संबंधित पक्षों व समाज के अधिकारों तथा हितों का संरक्षण करेंगे।