रोजगार और शिक्षा के साथ सिताबदियारा के विकास की हुई बात



युवा संवाद कार्यक्रम
-राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश ने युवाओं को संबोधित

नित्यानंद सिंह, समाज जागरण

बैरिया (बलिया) : समाजवाद के पुरोधा व सम्पूर्ण क्रांति के अग्रज रहे लोकनायक जयप्रकाश नारायण के पैतृक गांव जयप्रकाश नगर के दलजीत टोला काली मंदिर परिसर में युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ। राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश व जिले के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं को उन्नति के विभिन्न प्रकार के मंत्र दिए। कार्यक्रम में सिताबदियारा के 27 पूरवों के युवा अपने अपने प्रश्नों के साथ उपस्थित रहे। आयोजन में रोजगार, शिक्षा के साथ सिताबदियारा के विकास पर विस्तृत चर्चा हुई।
युवा संवाद कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं को सम्बोधित करते हुए राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश ने कहा कि आज का समय टेक्नोलॉजी का है। मात्र डिग्री हासिल करने से युवाओं की उन्नति नहीं हो सकती। डिग्री के साथ-साथ आधुनिक ज्ञान की भी आवश्यकता है। युवाओं को आत्मनिर्भर बनने का प्रयास हर सम्भव करना चाहिए। देश में अवसर की कमी नहीं है। साथ कहा कि हमारे जमाने में बहुत कम स्कूल हुआ करते थे। पूरे सिताबदियारा में दो या तीन स्कूल थे। पढ़ने के तमाम संसाधन भी बहुत कम थे। लेकिन उस परिस्थिति में भी पढ़कर निकले छात्र आज किसी न किसी मुकाम पर हैं। अब बहुत कुछ बदल गया है विद्यालय भी पर्याप्त संख्या में है, युवाओं के पास संसाधन भी है। अब उन्हें तय करना है कि वह जीवन में क्या करना चाहते हैं। यदि पढ़ाई में उनका मन नहीं लग रहा तो रोजगार के क्षेत्र में उतरना चाहिए। उन्होंने एक करियर सेंटर खोलने की भी बात कही। गांव के तब और अब के हालात पर भी विस्तृत प्रकाश डाला। वही युवा संवाद कार्यक्रम में उपस्थित जिले के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने दलजीत टोला काली मंदिर परिसर में सत्संग भवन व रामलीला मंच के लिए 20 लाख रूपये देने की घोषणा की। सांसद ने कहा कि विकास की कड़ी से सिताबदियारा जुड़ चुका है। बीएसटी बंधा की सड़क बन रही है। गंगा नदी पर महुली में पक्का पुल के निर्माण की स्वीकृति भी मिल चुकी है। उन्होंने किसानों से अपील किया कि सभी किसान खेती जरूर करें, प्राकृतिक खेती करने पर सरकार की ओर से अनुदान की भी व्यवस्था है। किसान मोटे अनाज की खेती पर भी जोर दें, उनके लिए फ्री में बीज की व्यवस्था मैं स्वयं कराऊंगा। जनपद में कई बड़े काम होने जा रहे हैं जिले के लोगों की लंबे समय से मांग थी एक मेडिकल कॉलेज बने वह सपना भी सकार हुआ। मेडिकल कॉलेज निर्माण की स्वीकृति मिल चुकी है। ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे का काम शुरू हो चुका है। जयप्रकाश नारायण राष्ट्रीय स्मारक लाला टोला में राष्ट्रीय ध्वज का निर्माण होगा। घर घर की महिलाएं प्रशिक्षित होंगी व राष्ट्रीय ध्वज का निर्माण करेंगी। इससे उन्नति का मार्ग प्रशस्त होगा। कार्यक्रम में मोहन सिंह, ग्राम प्रधान अशोक यादव, राम नरेश चौधरी, सिताबदियारा के पूर्व मुखिया सुरेंद्र सिंह, पूर्व प्रधान दशरथ यादव, समाजसेवी रामबाबू यादव, जैनेंद्र सिंह, शिव आधार सिंह, शिव नारायण सिंह, मनीष सिंह, राजेश सिंह, नंदजी सिंह, बिक्की सिंह, राकेश सिंह, अजीत सिंह, राजेश सिंह, रवींद्र सिंह, आंशु सिंह सहित गांव के युवा मौजूद रहे। सुरेंद्र सिंह ने आभार व्यक्त किया।