रोटरी तथागत दो बच्चों का चयन कर उन्हें ह्रदय के ऑपेरशन के लिए केरल भेजेगा

दैनिक समाज जागरण मुन्ना पासवान ब्यूरो चीफ नालंदा बिहार शरीफ
नालंदा जिले में 1 जुलाई जो कि नए रोटरी सत्र का शुभारंभ दिन हैं आज इस दिन रोटरी तथागत ने अपने नए सत्र 2023-2024 का अपने छः नए प्रोजेक्ट कर शुभारंभ किया ।अपने प्रथम परियोजना में रोटरी तथागत के सदस्यों ने स्थानीय रोटरी स्मृति उद्यान मुरौरा तालाब पर्यावरण सुरक्षा हेतु पौधे लगाए गए , अपने दूसरे परियोजना में अन्नपूर्णा में 10 लोगो को पूरे परिवार के लिए अन्न का दान दिया गया , अपने तीसरे परियोजना में एक वर्चुअल ब्लड बैंक की शुरुआत की गई ।
रोटरी तथागत के सदस्यों और उनके हमेशा सहयोगी रहे मॉर्निंग वॉक के सदस्यों ने मिलकर एक व्हाट्सएप ग्रुप तैयार किया हैं जिसमे सभी रक्त दान करने वाले व्यक्तियों का नाम होगा और रक्त की जरूरत पड़ने पर सदस्य खुद जाके रक्तदान करेंगे । अपने चौथे परियोजना में दो बच्चों का चयन कर उन्हें ह्रदय के ऑपेरशन के लिए केरल के लिए भेजा जाना हैं ।रोटरी क्लब तथागत के द्वारा वैसे बच्चों की खोज जारी हैं जिनके ह्रदय में कोई छेद हो,जिसके मुफ्त आपरेशन के लिए रोटरी तथागत हमेशा प्रयासरत रहेगी ।
अपने पाँचवी परियोजना में रोटरी तथागत के सदस्यों ने अपने और मॉर्निंग वॉक के ग्रुप में उपस्थित हुए सभी डॉक्टर बन्धुओ को डॉक्टर डे के अवसर पे पुष्प गुच्छ दे उनका आदर सत्कार किया ।
इस अवसर पर बिहार शरीफ के डॉ0 श्याम नारायण,डॉ0 सुनील कुमार,डॉ अमरदीप नारायण डॉ रश्मि नारायण,डॉ नीरज कुमार उपस्थित थे।छठे प्रोजेक्ट में नए रोटेरियन को वरिष्ठ सदस्य रो0 डॉ श्याम नारायण के द्वारा लीडरशिप ट्रेनिंग दिया गया।इसके तहत उन्होंने रोटरी के महत्व एवं कार्य करने की शैली पर प्रकाश डाला।
रोटरी क्लब तथागत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रो0 दीपक कुमार ने आश्वस्त किया कि रोटरी तथागत अपने छवि के अनुसार साल भर शहर में विभिन्न प्रोजेक्ट करता रहेगा।
नए सचिव रो0 महेश कुमार लोहानी ने बताया कि इस बार छोटे बच्चों का हर्ट सर्जरी,पेस मेकर,आर्टिफीसियल हैंड,लेग,कटे होंठ का आपरेशन आदि विभिन्न प्रोजेक्ट बिल्कुल मुफ्त में शहर में आयोजित होगी।जिसके तहत मरीजों का इलाज विभिन्न राज्यों में होगा।
कार्यक्रम में प्रोजेक्ट चेयरमैन रो0 अनिल कुमार,पूर्व सचिव परमेश्वर महतो,अमित भारती,अनिल सैनी,राजन अग्रवाल,संजीव दास,विनोद गुप्ता एवं एम डब्लू टीम के अंजनी जी एवं अन्य लोग उपस्थित थे