सावन के मुकद्दस भीड़ में रेलवे टिकट के दलालों से निपटने के लिए आरपीएफ तैनात

समाज जागरण
बैरिया (बलिया) : सावन चार जुलाई से शुरू हो रहा है। इस माह में सनातन धर्मावलंबी देवाधिदेव भगवान शिव की पूजा व जलाभिषेक के लिये देश के कई हिस्सों में ट्रेन से यात्रा कर भोलेनाथ की पूजा विधि विधान से करते हैं। जूलाई से लेकर अगस्त तक चलने वाले इस पावन महीने में ट्रेनों की लंबी वेटिंग के बीच अब यात्रियों की उम्मीदें तत्काल कोटे से मिलने वाली सीटों पर टिक गई हैं। इस वर्ष सावन मास 4 जुलाई को आरंभ होगा और इसका समापन 31 अगस्त को हो जाएगा। तत्काल टिकट के दलालों पर अंकुश के लिए सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की तैनाती की गई है।
बताते चलें कि काफी दिनों से लगातार सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन तत्काल टिकट काउंटर पर दलालों का कब्जा रहा है। इसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा बार-बार होने के बाद से आरपीएफ की तैनाती कर टोकन सिस्टम किया गया। जिसके बाद से कुछ हद तक व्यवस्था दुरुस्त दिखाई दे रही है। वहीं रिजर्वेशन टिकटों के मामले में दलालों से सांठगांठ करने वाले रेलकर्मियों को भी रडार पर रखा गया है। रेलवे बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक आइआरसीटीसी की आईटी सेल ने करीब डेढ़ लाख पर्सनल यूजर आईडी को चिन्हित किया है। इन आईडी पर बन रहे रेलवे के टिकट पर संदेह किया गया है। इसकी जानकारी मिलने के बाद से जांच शुरू कर दी गयी है।