मतदाता जागरूकता के लिए ‘रन फॉर वोट’ का आयोजन

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)

नबीनगर (बिहार) 25 मई 2024 शनिवार के नबीनगर थाना के समीप पंचदेव स्थल से ‘रन फॉर वोट’ मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। प्रखंड बिकास पदाधिकारी देवानंद कुमार सिंह ने बताया कि आगामी 1 जून को काराकाट लोक सभा चुनाव को लेकर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्रीकान्त शास्त्री के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता के तहत इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।रन फॉर वोट मे आशा कार्यकर्त्ता ,जीविका ,आंगन बाड़ी कार्यकर्ता सहित स्कूली बच्चों एवम शिक्षकों ने भाग लिया ।रन फॉर वोट(मिनी मैराथन दौड़) को बीईओ राजनारायण राय,प्रधानाध्यापक परिमल कुमार,शिक्षक धनंजय सिंह,इंदल सिंह राजेश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।मिनी मैराथन दौड़ रैली थाना के समीप से निकलकर बस स्टैंड, न्यू एरिया,जनकपुर पोखरा, दास मोहल्ला, शनिचर बाजार, मगंल बाजार होते हुए बस स्टैंड के समीप समाप्त हुआ।