सभी जीवो को जन्म- मृत्यु का दीर्घ रोग लगा हुआ है- संत रामपाल जी महाराज*

कमल लोधा समाज जागरण

झालावाड़- दिनांक 12/05/2023 को झालावाड़ जिले में बाजीवाला अग्रवाल मैरिज गार्डन गर्ल्स स्कूल के पीछे कुंडला रोड चौमहला मे जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराजजी महाराज का एलईडी के माध्यम से आध्यात्मिक सत्संग का आयोजन किया गया। सत्संग में शांति और अनुशासन व्यवस्था देखने को मिली।

सत्संग में संत रामपाल जी महाराज जी ने बताया कि युगो -युगो से आत्माएं काल के लोक में फंसी हुई है, और अनेकों यातनाएं यहां पर सहन कर रही है। क्षर पुरुष (काल भगवान )के 21 ब्रह्मांडों में सुख नाम की कोई चीज नहीं है। सभी जीवो को जन्म- मृत्यु का दीर्घ रोग लगा हुआ है। अनेक विकार काम ,क्रोध ,लोभ ,मोह, अहंकार के कारण पाप एकत्रित करता है और दुखदाई जीवन व्यतीत करता है। संत जी ने इसका समाधान बताया कि शास्त्र अनुकूलित भक्ति करने से जीव का कल्याण हो सकता है। पूर्ण परमात्मा कबीर साहिब जी की भक्ति करनी चाहिए तत्वदर्शी संत से नाम दीक्षा लेकर ;जिससे आत्मा हमेशा के लिए सतलोक की निवासी हो जाएगी और जन्म मृत्यु हमेशा के लिए मिट जाएगा , शाश्वत स्थान प्राप्त होगा जो गीता जी अध्याय नंबर 18 के श्लोक नंबर 62 में वर्णित है। काल के जाल से ब्रह्मा ,विष्णु ओर महेश व दुर्गा जी की भक्ति से भी मुक्ति पाना संभव नहीं है ,यह केवल पूर्ण परमात्मा कबीरजी की भक्ति से ही पूर्ण मुक्ति आत्मा पा सकती है। सत्संग में सैकड़ों की संख्या में प्रभु प्रेमी आत्माओं में उपस्थित होकर सत्संग प्रवचन का लाभ उठाया।