– पीएम श्री पल्हारी में सत्रांत समारोह संपन्न
ब्यूरो चीफ़ सोनभद्र। दैनिक समाज जागरण
सोनभद्र। नगवां सोनभद्र के पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय पल्हारी में सत्रांत समारोह धूमधाम से मनाया गया जिसकी अध्यक्षता प्रधानाध्यापक जयप्रसाद चौरसिया ने किया तथा संचालन का कार्य डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह महादेव ब्लॉक स्काउट मास्टर नगवा ने किया।
सर्वप्रथम सरस्वती पूजन किया गया तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत के बाद बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया तथा तालियां बजाकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक ने कहा कि आज सत्र 2024- 25 का अंतिम दिन है, एक अप्रैल से सत्र बदल जाएगा और सबको कछन्नत मिल जाएगी। विद्यालय परिसर में इस साल की सबसे बड़ी उपलब्धि शासन द्वारा आईसीटी लैब की उपलब्धता है अगले सत्र से बच्चे यहां कंप्यूटर भी सीखेंगे।
डॉ बृजेश महादेव ने अपने संबोधन में कहा कि स्मार्ट क्लास का लाभ यहां बच्चे पहले से ले रहे हैं अब नई शिक्षा नीति के अनुसार बाल वाटिका का भी संचालन होगा तथा कंप्यूटर की भी कक्षाएं चलेंगी।
उन्होंने कहा कि कक्षा 8 पास बच्चों की पढ़ाई छुटनी नहीं चाहिए अगर किसी को प्रवेश शुल्क की दिक्कत है तो मैं उनका प्रवेश किसी विद्यालय में करा दूंगा। पैसे की चिंता न करते हुए समय से अपना नामांकन जरूर करायें। हर वर्ष एक दर्जन से अधिक बच्चों का नामांकन करता हूं और यह सिलसिला अनवरत चलता रहेगा। समझ में पवन सिंह, शिव शंकर और ममता ने बच्चों को आशीर्वचन दिया। इस अवसर पर मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया तथा ज्ञानेश त्रिपाठी, रमेश कुमार, उर्मिला देवी ने भी बच्चों को अपना आशीर्वाद दिया। अंत में डॉक्टर बृजेश महादेव ने एक अभिनय गीत “सबकी अपनी अपनी कमाई होती है, सबसे अच्छी पढ़ाई होती है” के साथ नए सत्र 2025-26 की बधाई देते हुए बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।
